“मेरे भाई, आप पर गर्व है….”- सुनील छेत्री ने लिया फुटबॉल से संन्यास तो विराट ने कही दिल छू लेने वाली बात
फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान।
अद्यतन - May 16, 2024 12:30 pm

भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में भारत और कुवैत की टीमें 6 जून को आमने-सामने होगी और यही कप्तान सुनील छेत्री का भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। इसी के साथ सुनील छेत्री के 20 साल लंबे शानदार करियर का अंत हो जाएगा। सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
सुनील छेत्री के उस वीडियो पोस्ट पर उनके करीबी दोस्त और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कमेंट किया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, विराट कोहली ने सुनील छेत्री के पोस्ट पर लिखा है- मेरे भाई, आप पर गर्व है… मालूम हो कि दोनों एक-दूसरे को भाई के तरह मानते हैं और कई बार दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा गया है। दोनों ही एक-दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं।
Virat Kohli's comment on Sunil Chhetri's retirement post. 🇮🇳 pic.twitter.com/Qtm6X0PpQl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2024
सुनील छेत्री गोल करने के मामले में तीसरे नंबर पर
विराट के अलावा फीफा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और बीसीसीआई समेत कई मशहूर हस्तियों ने सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी है। बता दें कि, सुनील छेत्री ने लगभग 20 सालों तक अपने देश की सेवा की। उन्होंने अपने इस शानदार करियर में भारत के लिए 145 मैच खेले, जिसमें 93 गोल किए।
इस वक्त के मौजूदा फुटबॉल खिलाड़ियों की बात करें तो लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सुनील छेत्री ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सुनील छेत्री ने वीडियो शेयर कर कहा कि, “पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं… वह है ड्यूटी, प्रेशर और आपार खुशी का बैलेंस. मैंने निजी तौर पर कभी नहीं सोचा कि यही वो खेल है, जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो उससे एंजॉय करता हूं।”
सुनील छेत्री ने साल 2005 में अपना डेब्यू किया था और आज के समय वह दुनिया के सबसे सफल फुटबॉलर्स में आते हैं। उनके संन्यास की खबर सुन सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।