मेरी बेटियां चाहती हैं कि मैं BBL में हिस्सा लूं, इसलिए मैं यह टूर्नामेंट खेलूंगा: डेविड वार्नर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरी बेटियां चाहती हैं कि मैं BBL में हिस्सा लूं, इसलिए मैं यह टूर्नामेंट खेलूंगा: डेविड वार्नर

मेरी बेटियों ने मुझसे कहा कि वह मुझे घर में और BBL में खेलते हुए देखना चाहती हैं। हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हम एक परिवार के रूप में BBL का हिस्सा हैं: डेविड वार्नर

 

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

9 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर बिग बैश लीग (BBL) में वापसी कर रहे हैं। वार्नर ने सिडनी थंडर के साथ 2 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें, उन्होंने इस फ्रेंचाइजी से टूर्नामेंट का पहला और तीसरा संस्करण खेला था।

हालांकि वार्नर आखिरी के 5 लीग मुकाबलों में ही खेलेंगे क्योंकि टूर्नामेंट का शुरुआती हिस्सा दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से टकराएगा। ऐसा कहा जा रहा था कि डेविड वार्नर BBL की जगह UAE टी-20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने यह साफ कर दिया है कि उनकी बेटियां चाहती हैं कि वो BBL में ही खेलते हुए नजर आएं। साथ ही उन्होंने इस बात की भी खुशी जताई है कि जिस फ्रेंचाइजी से उन्होंने इन सब चीजों की शुरुआत की थी उसी में वापस आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

डेविड वार्नर ने कहा कि, ‘मेरी बेटियों ने मुझसे कहा कि वह मुझे घर में और BBL में खेलते हुए देखना चाहती हैं। हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हम एक परिवार के रूप में BBL का हिस्सा हैं। मैं भी सिडनी थंडर में वापसी करके बहुत खुश हूं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘उन्होंने मुझे कभी भी बिग बैश में खेलते हुए नहीं देखा है। मेरे परिवार के लिए अब बिग बैश ही उनका परिवार है और वो इसके हिस्सा बने रहना चाहते हैं। मेरी बेटियां भी इस खेल को बहुत प्यार कर रही हैं और वह चाहती हैं कि उनके पापा BBL में खेलें।

वार्नर के बिग बैश टीम से जुड़ने के बाद अब स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन ही ऐसे केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं जिनके पास फ्रेंचाइजी नहीं है।

मुझे खुद नहीं पता कि अब मेरे पास क्रिकेट खेलने का कितना समय बचा है: डेविड वार्नर

35 वर्षीय वार्नर को लगता है कि वह अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है। शायद एक यह भी कारण है उनके BBL में प्रतिभाग करने का। साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिले और भविष्य में वो उसी मार्गदर्शन पर चल सके।

उन्होंने कहा कि, ‘फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम आप पर कड़ी मेहनत करती है और अंत में यह मेरे ऊपर है कि मैं उन्हें कैसे इसका रिजल्ट देता हूं। मुझे यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भविष्य में कैसा प्रदर्शन करती है।

मेरा सिर्फ यही कहना है कि जो भी युवा खिलाड़ी मुझसे क्रिकेट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं वो आराम से पूछ सकते हैं और मैं भी उनकी पूरी सहायता करने को तैयार हूं। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि हमारे आने वाली पीढ़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम को और मजबूत कर सके और तीनों ही प्रारूपों में वो अच्छा प्रदर्शन करें।

close whatsapp