हर्टबीट इतनी तेज थी कि...., वापसी पर 86 रनों की पारी खेलने के बाद बोले सरफराज अहमद - क्रिकट्रैकर हिंदी

हर्टबीट इतनी तेज थी कि…., वापसी पर 86 रनों की पारी खेलने के बाद बोले सरफराज अहमद

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज अहमद ने बनाए 86 रन।

Sarfaraz Ahmad. (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Ahmad. (Photo Source: Twitter)

PAK v NZ: पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने लगभग चार साल बाद पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए 153 गेंदों में 86 रनों की जोरदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी भी निभाई।

बता दें कि सरफराज अहमद ने 49वां टेस्ट जनवरी 2019 में खेला था और 50वां टेस्ट खेलने के लिए उन्हें लगभग 4 साल का इंतजार करना पड़ा। वह पहली बार अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरे। जब पाकिस्तान की टीम 110 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाने के बाद दबाव में थी तब सरफराज बल्लेबाजी करने के लिए आए। इसके बाद उन्होंने कप्तान के साथ पारी को संभाला।

वहीं अब विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी वापसी पर प्रतिक्रिया दी है। सरफराज ने बताया कि वह बल्लेबाजी करने गए तो कितना नर्वस थे। उन्होंने ये भी कहा कि लंच से पहले वह तनाव में थे, लेकिन कैसे कप्तान की बातों ने उनमें आत्मविश्वास भरा, जिससे खेल में मदद मिली।

सरफराज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बात बोली

पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज ने कहा, जब मैंने पहली तीन गेंदें खेली, तो मेरी दिल की धड़कन काफी तेज थी। ऐसा नहीं था कि मैं डेब्यू कर रहा था। मैं वापसी कर रहा था और यह मुश्किल परिस्थिति में थी। एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में बाबर ने दबाव में मुझसे बात की, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।

सरफराज ने आगे कहा, आखिरकार मुझे मौका मिला और मुझे उम्मीद है कि मेरी आज की पारी से टीम को मदद मिलेगी। निश्चित रूप से अपने होमटाउन में शतक नहीं बनाना निराशाजनक रहा, लेकिन बाबर आजम के साथ पार्टनरशिप मेरे लिए शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण था।

बहरहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन पाकिस्तान के लिए आघा सलमान ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 103 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर आजम 161 रन बनाकर आउट हुए।

close whatsapp