'मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा'- रियान पराग ने की हैरान करने वाली भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा’- रियान पराग ने की हैरान करने वाली भविष्यवाणी

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे रियान पराग।

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इसको लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने आगामी आईपीएल सीजन में खुद के प्रदर्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। अब उसी को लेकर रियान पराग काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं।

बता दें इन दिनों रियान पराग आईपीएल 2023 को लेकर जोरदार तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं इस बीच रियान पराग ने सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया है कि, इस बार वह आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलेंगे। इसके लिए वह जमकर तैयारियां भी कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 को लेकर रियान पराग ने की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल रियान पराग ने आईपीएल 2023 को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि, इस बार मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा। उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस ट्वीट पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल रियान पराग अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई बार वह अपने स्वभाव  के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहते हैं।

बता दें रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। दरअसल गुवाहाटी प्रीमियर लीग के 12 मैचों में उन्होंने 683 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट भी लिए। अपने इस शानदार फॉर्म को रियान पराग आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे।

इतना ही नहीं गुवाहाटी प्रीमियर लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज, प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच, बेस्ट बैटर, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आदि का खिताब जीता। बता दें रियान पराग आईपीएल में लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। वहीं आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp