"मेरी राय अलग है", एबी डिविलियर्स नहीं चाहते टी-20 में विराट कोहली ओपनिंग करें - क्रिकट्रैकर हिंदी

“मेरी राय अलग है”, एबी डिविलियर्स नहीं चाहते टी-20 में विराट कोहली ओपनिंग करें

विराट कोहली ने करीब 14 महीने के बाद T20I क्रिकेट में वापसी की है

Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली ने करीब 14 महीने के बाद T20I क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में दूसरे टी-20 मैच में 29 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि, उनके ओपनिंग करने की चर्चाओं के बीच वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए। कई दिग्गजों का मानना है कि कोहली, रोहित के सााथ पारी की शुरुआत करें।

वहीं अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट के ओपनिंग नहीं करने की वकालत की है। उनका मानना है कि विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन फिर भी वह नहीं चाहेंगे कि कोहली भारत के लिए ओपनिंग करें।

उन्होंने यह भी कहा कि एंकर की भूमिका निभाने और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी बनाने की एबिलिटी के कारण कोहली नंबर-3 के लिए बिल्कुल सही है।

‘विराट का नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा था’

अपने यूट्यूब वीडियो में बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा, मेरी एक अलग राय है। मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के अधिकांश समय में, जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे, तो विराट का नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा था। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि वह मध्यक्रम में टीम की धुरी थे।

डिविलियर्स ने आगे कहा, नंबर-3 मध्यक्रम नहीं, बल्कि यह टॉप ऑर्डर है। वह अक्सर मध्यक्रम के साथ जुड़ जाते हैं। यहां तक ​​कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी। उनके खिलाफ खेलना असंभव है।

उन्होंने कहा, मैं उस पोजिशन के बारे में चिंतित हूं। हालांकि, आंकड़े खराब नहीं है। जब विराट सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो उनका औसत 23 का होता है और स्ट्राइक रेट 138 का है। जब वह पहली गेंद का सामना नहीं करते हैं और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर होते हैं, तो उनका औसत 140 और स्ट्राइक रेट 173 का है।

 

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 17 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp