शाहीन अफरीदी

“मेरी प्राथमिकता हमेशा टेस्ट क्रिकेट रही है” – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहने पर बोले शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे शाहीन अफरीदी।

Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के नए T20I कप्तान शाहीन अफरीदी ने दावा किया कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले हफ्ते सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं थे।

शाहीन ने बताया कि कैसे वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से थिंक टैंक के साथ-साथ मेडिकल टीम ने भी उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने की सलाह दी। उन्होंने दावा किया कि अगर उस मैच से सीरीज का नतीजा तय होता तो वो निश्चित रूप से आखिरी टेस्ट मैच में खेलते।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शाहीन अफरीदी ने पत्रकारों से कहा कि, “मैं पूरी तरह से फिट हूं इसलिए इसमें कोई समस्या नहीं है। मैंने पहले दो टेस्ट में कुछ ज्यादा ही गेंदबाजी की थी और इतनी थकान थी कि टीम प्रबंधन और मेडिकल पैनल चोट की किसी भी संभावना से बचना चाहते थे। अगर वहां सीरीज जीतना का मौका होता और मैं 50 % भी फिट होता तो, मैं खेलता क्योंकि देश पहले आता है। मेरी प्राथमिकता हमेशा टेस्ट क्रिकेट रही है।”

बाबर और रिजवान होंगे पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी: शाहीन अफरीदी

ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि बाबर आजम मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे जबकि उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान T20I में सैम अयूब के साथ ओपनिंग करेंगे। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में प्रयोग करने और एकादश के लिए उचित भूमिकाएं खोजने पर विचार करेगा।

“बाबर और रिजवान हमेशा पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी रहेंगे। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास 17 मैच हैं, और हमें अलग-अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई करना चाहिए और यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी किस स्थिति में फिट बैठता है और हम उन्हें खिलाने की कोशिश करेंगे।” उस स्थिति में कुछ बदलाव हो सकते हैं, या शायद नहीं भी। लेकिन कोशिश यह होगी कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम संयोजन तैयार हो जाए। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों में, हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पता होनी चाहिए।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों में से पाकिस्तान का पहला मैच शुक्रवार 12 जनवरी को ईडन पार्क में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े :राहुल द्रविड़ को उनके 51वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं

close whatsapp