केएल राहुल के फैंस के लिए खुशखबरी, जर्मनी से आई उनकी इंजरी पर बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल के फैंस के लिए खुशखबरी, जर्मनी से आई उनकी इंजरी पर बड़ी अपडेट

चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए थे केएल राहुल।

KL Rahul on Instagram. (Photo Source: Instagram)
KL Rahul on Instagram. (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने एक “सफल” सर्जरी के बाद अपनी चोट पर एक अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद वो फिर से वापसी की राह पर लौट चुके हैं। इस बीच उन्होंने सभी फैंस को उनके प्यार भरे संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया। 30 वर्षीय राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू T20I सीरीज की शुरुआत से पहले कमर की चोट के कारण बाहर हो गए थे।

राहुल ने साल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रूप में 15 मैच खेले और अपनी टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाया। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 25 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर में खेला था। वहीं भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेला था।

इस बीच केएल राहुल ने 29 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट जरिए अपनी सर्जरी को लेकर बड़ी अपडेट दी। पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे… लेकिन सर्जरी सफल रही। मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं। मेरे वापसी का सफर शुरू हो चुका है। आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं।’

यहां देखिए केएल राहुल का वो पोस्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। लेकिन उनके बाहर होते ही कप्तानी ऋषभ पंत को सौंप दी गई। पहले T20I के दिन से ठीक पहले, 8 जून, उन्होंने ट्वीट किया, “स्वीकार करना कठिन है लेकिन मैं आज एक और चुनौती शुरू कर रहा हूं।”

राहुल भी सभी प्रारूपों में भारत की कोर टीम के सदस्यों में से एक है और इंग्लैंड दौरे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद थी। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 1 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट मैच के लिए राहुल की जगह शुभमन गिल ओपन कर सकते हैं।

close whatsapp