भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs ENG: मैं इंग्लैंड से यही बोलना चाहूंगा कि चौथे टेस्ट में वो परिस्थिति को समझकर बेहतरीन प्रदर्शन करें: नासिर हुसैन
अभी तक दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है।
अद्यतन - Feb 22, 2024 1:04 pm

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है।
दोनों ही टीमें रांची में होने वाले चौथे टेस्ट को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। चौथे टेस्ट से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को एक बड़ी सलाह दी है। नासिर हुसैन के मुताबिक टेस्ट में आपको परिस्थिति को देखकर क्रिकेट खेलना जरूरी है, खासतौर पर भारत में जहां पिच का नेचर एक रात में बदल जाता है।
बता दें, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हालांकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने 434 रनों से अपने नाम किया था। इंग्लैंड टीम ने पिछले दो टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि चौथे टेस्ट को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी बेहद जरूरी है: नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने अपने डेली मेल कॉलम पर लिखा कि, ‘आप जिस तरीके से पहले से खेल रहे उसी सोच के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट का मतलब यही है कि आप परिस्थिति को देखकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करें। खासतौर पर इंडिया में जहां पिच का नेचर एक रात में बदल जाता है। पहले तीन टेस्ट में आप देख सकते हैं। ओली पोप के 196 रन की वजह से इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था।
हालांकि यशस्वी जायसवाल के लगातार दोहरा शतक और रोहित शर्मा के 131 रन की वजह से भारत ने लगातार जीत दर्ज की। हालांकि इंग्लैंड ने पहले भी सीरीज में वापसी की है। एशेज के लॉर्ड्स मुकाबले के बाद हमने देखा था कि इंग्लैंड ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और सीरीज में वापसी की।’
जॉनी बेयरस्टो को लेकर नासिर हुसैन ने लिखा कि, ‘जॉनी बेयरस्टो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। शुरुआती 20-30 गेंदें उनको अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है। जडेजा के खिलाफ स्वीप मारना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि मुझे भरोसा है कि अनुभवी बल्लेबाज बचे हुए दो टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो