सोशल मीडिया पर अब ‘प्यार’ का पाठ पढ़ा रही हैं Natasa Stankovic, वायरल हुई नई इंस्टा स्टोरी
Natasa Stankovic की नई इंस्टा स्टोरी हो रही है काफी वायरल।
अद्यतन - Aug 27, 2024 3:08 pm

भले ही Natasa Stankovic और हार्दिक पांड्या अलग हो गए हैं, लेकिन नताशा आज भी इस तरह के पोस्ट शेयर करती है जो उनके रिश्ते और प्यार से जुड़े हैं। इसी कड़ी में अब नताशा ने एक नई इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है और स्टोरी प्यार को लेकर है।
फैन्स ने Natasa Stankovic को लिया था अपने निशाने पर
जब Natasa Stankovic और हार्दिक ने अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, जब वो पोस्ट कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया था। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स ने ये शादी टूटने के लिए नताशा को जिम्मेदार बताया था, साथ ही उनको जमकर Troll भी किया था। लेकिन जब हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जुड़ा, तो ये ही फैन्स नताशा से माफी मांग रहे थे। वहीं इस नताशा अपने बेटे के साथ Serbia में समय बिता रही हैं।
इंस्टा स्टोरी के जरिए Natasa Stankovic ने बताई मन की बात
*Natasa Stankovic की नई इंस्टा स्टोरी हो रही है इस समय काफी वायरल।
*वहीं नताशा की इस स्टोरी में प्यार को लेकर काफी कुछ लिखा हुआ है।
*जिसमें लिखा है- प्यार धैर्य है, प्यार दयालु है. ये जलन और घमंड नहीं करता है।
*साथ ही प्यार को लेकर और भी बातें लिखी है, नताशा ने प्यार की परिभाषा बताई है।
Natasa Stankovic ने ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है
ये नई तस्वीर आई है नताशा की बेटे के साथ में
दोनों की शादी खत्म होने को लेकर आई कुछ रिपोर्ट्स
हार्दिक पांड्या का नाम इस समय दूसरी लड़की से जुड़ रहा है, दूसरी ओर हार्दिक और नताशा की शादी सिर्फ 4 साल ही चली थी। इस बीच टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है ति हार्दिक पांड्या की ग्लैमरस लाइफस्टाइल नताशा के लिए परेशानी का कारण बन गई थी। साथ ही नताशा शांतिपूर्ण और सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं, जबकि हार्दिक का लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस था। जिसके कारण दोनों में बात नहीं बन पाई और मामला तलाक तक पहुंच गया।