IND vs AUS 2nd ODI, Video Highlights: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार 'SHOW' के आगे ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 2nd ODI, Video Highlights: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार ‘SHOW’ के आगे ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बोर्ड पर लगाए हैं।

Shreyas Iyer Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Shreyas Iyer Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

IND vs AUS: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया को थोड़ी खराब शुरूआत मिली थी, क्योंकि चौथे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन पर पवेलियन लौट गए थे।

जिसके बाद टीम इंडिया ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकीय पारी के बल पर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। आइए आपको (IND vs AUS) दूसरे वनडे मैच की पहली पारी के वीडियो हाइलाइट्स दिखाते है-

IND vs AUS: गिल और अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने भारतीय पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर पिछले लंबे समय से चोटिल चल रहे थे, वापसी के बाद भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

लेकिन (IND vs AUS) दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार वापसी करते हुए 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े- IND vs AUS 2023: होल्कर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री को लेकर भारत को ट्रोल कर बुरे फंसे पाकिस्तानी फैंस!

सूर्यकुमार यादव ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं (IND vs AUS 2nd ODI) मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट अपने नाम किया। जोश हेजलवुड, सीन ऐबॉट और एडम जाम्पा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यहां देखें दूसरे वनडे की पहली पारी के Video Highlights-

close whatsapp