जल्द से जल्द टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 खिलाड़ियों की सूची को फाइनल करना जरूरी: राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द से जल्द टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 खिलाड़ियों की सूची को फाइनल करना जरूरी: राहुल द्रविड़

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं।

India coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)
India coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जल्द से जल्द टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 20 खिलाड़ियों की सूची को फाइनल करना जरूरी है। बता दें, ये टूर्नामेंट इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी, लेकिन अब इस टूर्नामेंट में कप्तान और हेड कोच दोनों ही नए और काफी अनुभवी रहने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तमाम युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया था। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भारत ने तीसरे और चौथे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की। सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ, क्योंकि आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत ने किया। तमाम युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय था, लेकिन ऋषभ पंत ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज में तमाम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा और अपना बयान जारी किया। इस सीरीज के बाद भारत का अगला दौरा आयरलैंड का होगा जिसमें हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

द्रविड़ ने वर्ल्ड कप की महत्वता को लेकर कहा है कि जल्द से जल्द बोर्ड को 18-20 खिलाड़ियों का नाम फाइनल करना होगा। इन खिलाड़ियों में से 15 लोगों का नाम आखिर में टीम में शामिल किया जाएगा। उनका मानना है कि कुछ खिलाड़ी चोटिल भी है, जिसकी वजह से टीम को चुनने में परेशानी हो सकती है।

भारत और इंग्लैंड की टीमें अब पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी। इंग्लैंड का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी कमाल कर रहा है। वहीं भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। ये मुकाबला 1 जुलाई से शुरु होगा।

close whatsapp