शोएब अख्तर ने अपने प्रशंसकों से की अपील, कहा- मेरे लिए आप सब दुआ कीजिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

शोएब अख्तर ने अपने प्रशंसकों से की अपील, कहा- मेरे लिए आप सब दुआ कीजिए

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 224 मुकाबलों में 444 विकेट झटके हैं।

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Shoaib Akhtar/Instagram)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Shoaib Akhtar/Instagram)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में घुटने की सर्जरी कराने के बाद 7 अगस्त को एक भावुक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शोएब अख्तर ने अपनी तबियत के बारे में बताया और सभी प्रशंसकों से निवेदन किया कि उनके लिए दुआ करें जिससे वो जल्द ठीक हो जाएं।

बता दें, पिछले 11 सालों से शोएब अख्तर घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन वो इसे फिर से करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। अख्तर ने यह भी कहा कि वो चार से पांच साल और क्रिकेट खेल सकते थे लेकिन इसके बाद वो व्हीलचेयर पर ही बैठे मिलते।

मैं 4 से 5 सालों के लिए और खेल सकता था: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने अपनी वीडियो में कहा कि, ‘मैं 4 से 5 सालों के लिए और खेल सकता था लेकिन मुझे यह बात पता था कि अगर मैंने इतना और खेला होता तो शायद मैं हमेशा के लिए व्हीलचेयर से बंध जाता। यही वजह है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज कि ऑस्ट्रेलिया में जहां सर्जरी हुई थी वहीं वो अभी निगरानी में है। उनको उम्मीद है कि यह उनकी आखिरी सर्जरी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

अपने प्रशंसकों को लेकर शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि, ‘मैं इस समय काफी दर्द में हूं आप सब की दुआ चाहिए। उम्मीद करता हूं कि यह मेरी आखिरी सर्जरी हो। उन्होंने आगे कहा कि, ‘ मुझे काफी खुशी होती है कि मैं पाकिस्तान के लिए इतने सालों तक क्रिकेट खेल पाया। यह एक ऐसा देश है जहां तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। अगर मुझे यह फिर से करना पड़ा तो मैं उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हूं।

शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर शोएब अख्तर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 224 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 444 विकेट झटके हैं। उनके रिकॉर्ड्स को हटा भी दिया जाए तो उनकी गेंदबाजी की दहशत आप उन बल्लेबाजों से पूछ सकते हैं जिन्होंने उनका सामना किया है और जिन्होंने उनका सामना नहीं किया वो भी यही दुआ करते होंगे कि अच्छा हुआ कि मैंने उनकी गेंदबाजी नहीं खेली।

शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय करियर कमाल कर रहा था। उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। ऐसे तमाम विवाद है जिसमें शोएब अख्तर का नाम जरूर आया है।

डोपिंग के आरोपों से लेकर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने तक और बोर्ड के खिलाफ कोर्ट रूम की लड़ाई से लेकर अपने साथियों को पीटने तक इन सभी विवादों में अख्तर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सभी प्रशंसकों की यही दुआ होगी कि शोएब अख्तर जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

close whatsapp