मारुमनी और मुनयोंगा की शानदार पारियों के दम पर जिम्बाब्वे-ए ने नेपाल को पहले अनऑफीशियल टी-20 मुकाबले में दी 6 विकेट से मात
जिम्बाब्वे-ए ने नेपाल को पहले अनऑफीशियल टी-20 मैच में 6 विकेट से मात दी।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - मई 1, 2022 7:00 अपराह्न

नेपाल के दौरे पर गई जिम्बाब्वे-ए की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले अनऑफीशियल टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। 1 मई को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल मैदान पर यह मुकाबला खेला गया था। नेपाल की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर शानदार स्कोर पोस्ट किया था, लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब नहीं हो सके और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने काफी आसानी से जीत हासिल कर ली।
जिम्बाब्वे-ए टीम के इस दौरे की शुरुआत पहले 3 मैचों की अनऑफीशियल वनडे सीरीज के साथ होनी थी, लेकिन 30 अप्रैल को बारिश के चलते उसे रद्द करने के साथ शेड्यूल में भी बदलाव किए जाने का फैसला लिया गया। यहां तक भारी बारिश के चलते मैच में टॉस भी नहीं किया जा सका। नेपाल टीम के लिए इस सीरीज में लेग स्पिनर संदीप लमिछाने टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
टोनी मुनयोंंगा ने खेली कप्तानी पारी और टीम को दिलाई शानदार जीत
नेपाल की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू हालात का काफी शानदार तरीके से लाभ उठाया जिससे टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। नेपाल की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज कुसल बुरथल ने अपनी टीम को बेहतर शुरुआत देते हुए 31 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं उनके साथी खिलाड़ी आसिफ शेख बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके।
इसके अलावा नेपाल की तरफ से दीपेंद्रा सिंह अर्री ने 13 गेंदों में सिर्फ 28 रनों की तेज पारी खेली वहीं मध्यक्रम में आदिल अंसारी ने नाबाद 27 गेंदों में 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे नेपाल की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना दिए।
182 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे-ए टीम को इनोसेंट काइया और ताडीवांशे मारुमानी ने 73 रनों की शानदार शुरुआत देते हुए जीत की राह को पूरी तरह से आसान कर दिया। काइया ने 30 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली वहीं मारुमानी ने 46 गेंदों में 56 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टोनी मुनयोंगा की 23 गेंदों में 50 रनों की पारी ने टीम को इस अनऑफीशियल सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका अदा की।