नेपाल ने जिम्बाब्वे-ए को तीसरे अनऑफीशियल टी-20 मुकाबले में मात देते हुए सीरीज को 1-1 से किया बराबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेपाल ने जिम्बाब्वे-ए को तीसरे अनऑफीशियल टी-20 मुकाबले में मात देते हुए सीरीज को 1-1 से किया बराबर

नेपाल ने 137 रनों का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर काफी आसानी से हासिल कर लिया।

Ball & bat. (Photo Source: Getty Images)
Ball & bat. (Photo Source: Getty Images)

नेपाल और जिम्बाब्वे-ए की टीम के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की अनऑफीशियल टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 4 मई को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था।

जिसके बाद तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम नेपाल ने 8 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की। तीसरे मैच में नेपाल टीम के कप्तान संदीप लमिछाने ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने फैसले के सही साबित करने में अधिक देर नहीं लगाई।

जिम्बाब्वे-ए टीम के शुरुआती 2 विकेट इनोसेंट काइआ और कुदजाई माउजे 26 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। जिसके बाद तादीवानशे मारुमानी ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 71 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। लेकिन इस जिम्बाब्वे-ए टीम का तीसरा विकेट गिरने के साथ पारी पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए देखने को मिली।

जिसमें सिर्फ बल्लेबाज रॉय काइआ के बल्ले से 49 रनों की अहम पारी देकने को मिली इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी पिच पर अधिक समय बिताने में कामयाब नहीं हो सका। जिम्बाब्वे-ए टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 136 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। नेपाल की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान संदीप लमिछाने ने 2 जबकि सोमपाल कामी और बासिर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

आसिफ शेख की शानदार पारी से नेपाल ने दर्ज की आसान जीत

137 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कुसल भुरतल और विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेफ मैदान पर आए। दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 88 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिससे मैच पूरी तरह से मेजबान टीम की गिरफ्त में आ चुका था।

मेजबान टीम को पहला झटका कुसल के रूप में लगा जो 26 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर वापस लौटे। वहीं आसिफ शेख लगातार एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 54 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। जिसके बाद नेपाल ने यह लक्ष्य 15.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की।

close whatsapp