'कुछ तो शर्म करो'- लगातार विजय शंकर के फ्लॉप शो को देखकर फैंस ने कुछ इस तरह से किया उन्हें ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कुछ तो शर्म करो’- लगातार विजय शंकर के फ्लॉप शो को देखकर फैंस ने कुछ इस तरह से किया उन्हें ट्रोल

राजस्थान के खिलाफ मैच में विजय शंकर महज दो रन बनाकर आउट हुए।

Vijay Shankar (Photo Source: Twitter)
Vijay Shankar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 15वां सीजन विजय शंकर के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन लीग के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर विजय शंकर की वापसी हुई है। पिछले मैच में उनकी जगह टीम में साई सुदर्शन को डेव्यू करने का मौका दिया गया था, और उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में सभी को प्रभावित किया था, और जब राजस्थान के खिलाफ मैच में उनकी जगह फिर से विजय शंकर को टीम में मौका दिया गया तो फैंस इससे बेहद नाराज दिखे।

दरअसल मैच में राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड दूसरे ही ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद तीन नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाजी करने के लिए आए, हालांकि वो भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और दो रन बनाकर आउट हो गए।

आईपीएल 2022 में अब तक हर मैच में बल्ले से फेल रहे हैं विजय शंकर

विजय शंकर को इस तरह से आउट होते हुए देख फैंस भड़क उठे और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। बता दें कि, इस मैच से पहले आईपीएल 2022 में विजय शंकर को दो बार मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 4 और 13 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें लगातार दो मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में कप्तान ने उन पर भरोशा जताया था।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। गुजरात ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 192 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में शानदार नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी।

वहीँ लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को उनके सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उनके बाकि के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और अंत में उन्हें 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

विजय शंकर को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

 

close whatsapp