ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड पर सवाल उठाए जाने पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हुए आलोचना का शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड पर सवाल उठाए जाने पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हुए आलोचना का शिकार

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया है।

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin. (Photo by Waseem Gashroo/Hindustan Times via Getty Images)

बीसीसीआई ने 12 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। भारत के इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने अपनी-अपनी चोटों से उबरने के बाद वापसी की है, जबकि शेष टीम उम्मीद के मुताबिक ही नजर आ रही है।

इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। हालांकि, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर दोनों को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत का स्क्वॉड –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी– मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

इस बीच, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड में प्रतिभाशाली ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में मौका मिलना चाहिए था।

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्विटर पर लिखा: “मैं श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए घोषित मुख्य टीम से बाहर किए जाने से हैरान हूं। मैं दीपक हुड्डा की जगह अय्यर और हर्षल पटेल की जगह शमी को मौका देना पसंद करता।”

अजहरुद्दीन की यह प्रतिक्रिया भारतीय प्रशंसकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और अब वे ट्विटर पर श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को दरकिनार किए जाने के कारणों के साथ उन पर बरस पड़े हैं।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp