विराट कोहली से कहीं बेहतर हैं सचिन तेंदुलकर- पूर्व पाक क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से कहीं बेहतर हैं सचिन तेंदुलकर- पूर्व पाक क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक का बड़ा बयान

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि विराट कोहली का सचिन तेंदुलकर से तुलना करना सही नहीं है। 

Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)
Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं, जिसको अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ा है। दरअसल सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर शतकों का शतक लगा चुके हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है।

विराट कोहली का सचिन तेंदुलकर से तुलना करना सही नहीं है- सकलैन मुश्ताक 

वहीं वर्तमान में विराट कोहली को दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी कहा जाता है। वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगा चुके हैं। कई लोगों का यह मानना है कि वह जल्द ही मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड भी तोड़ डालेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में तुलना अक्सर होती रहती है। हालांकि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि, विराट कोहली का सचिन तेंदुलकर से तुलना करना सही नहीं है।

दरअसल हाल ही में नादिर अली शो में सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, अगर बात सिर्फ एक बल्लेबाज की है तो सिर्फ में ही नहीं पूरी दुनिया इससे सहमत होगी कि सचिन तेंदुलकर से बड़ा कोई नहीं है। विराट कोहली आज के समय में लीजेंड हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर ने बहुत मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, उनके (सचिन तेंदुलकर) समय के गेंदबाज अलग ही तरह के थे। क्या विराट कोहली ने वसीम अकरम का सामना किया है? क्या उन्होंने कर्टनी वाल्स, कर्टली एंब्रोस, ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन का सामना किया है?

पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, ये सभी बड़े नाम हैं और ये सभी बहुत चालाक गेंदबाज भी थे। उन्हें पता था कि बल्लेबाजों को जाल में कैसे फंसाना हैं। लेकिन आज के समय में दो तरह के गेंदबाज हैं।  एक वो जो रोकता है और दूसरा वो जो बल्लेबाजों को जाल में फंसाता है। उस समय के गेंदबाज दोनों कला में माहिर थे, खासकर बल्लेबाजों को फंसाने में।

close whatsapp