टॉम लैथम बने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान, आयरलैंड दौरे के लिए हुआ कीवी टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉम लैथम बने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान, आयरलैंड दौरे के लिए हुआ कीवी टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड टीम आने वाले तीन महीनों में 5 देशों से मुकाबले खेलेंगी।

Tom Latham
Tom Latham. (Photo by Peter Meecham/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड को आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड का दौरा करना है। आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले डबलिन में खेलने है। इस सीरीज का वनडे कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम को बनाया गया है जबकि तीनों देशों के खिलाफ खेली जाने वाले टी-20 सीरीज का कप्तान ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को नियुक्त किया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए आने वाले कुछ महीने काफी व्यस्त होने वाले हैं। इस समय न्यूजीलैंड टेस्ट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। केन विलियमसन टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस सीरीज के खत्म होने के बाद विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेवोन कॉनवे वापस घर लौट जाएंगे क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

वनडे टीम में टॉम लैथम के अलावा विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्टिन गप्टिल और लॉकी फर्ग्यूसन भी टीम में जबरदस्त वापसी करने को तैयार हैं। आयरलैंड दौरे के लिए शेन जारगेनसेन को टीम की कोचिंग का जिम्मा मिला हुआ है। वहीं ल्यूक रोंकी और ल्यूक राइट उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगे।

न्यूजीलैंड टीम आने वाले तीन महीनों में 5 देशों से मुकाबले खेलेंगी। अक्टूबर महीने में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड पूरी तरह से तैयार होना चाहेगी और इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 23 जून को लीड्स में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड दौरे के लिए:

वनडे: टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

न्यूजीलैंड की टी-20 टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के लिए

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर

close whatsapp