न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारत World Cup सेमीफाइनल में नहीं खेलना चाहेगा: Steve Harmison - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारत World Cup सेमीफाइनल में नहीं खेलना चाहेगा: Steve Harmison

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होना लगभग तय माना जा रहा है।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत के सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्मिसन को लगता है कि मैन इन ब्लू नहीं चाहेंगे कि वे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम से भिड़े।

गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप 2023 में रोहित की विराट सेना नंबर के पायदान पर लीग स्टेज को खत्म करेगी, तो वहीं उसका पहले सेमीफाइनल में मुंबई में न्यूजीलैंड से सामना होना बिल्कुल तय माना जा रहा है। बस इसकी औपचारिक रूप से घोषणा होना बाकी है।

बता दें कि बीते समय में इतिहास रहा है कि भारत का आईसीसी के नाॅकआउट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। उदाहरण के लिए वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच। दूसरी ओर, इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को लेकर इस तरह के बयान देना कही ना कही टीम इंडिया के मनोबल के लिए ठीक नहीं हैं।

Steve Harmison ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच से पहले स्टीव हार्मिसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक बातचीत में कहा- न्यूजीलैंड जैसी क्वालिटी टीम को आप वर्ल्ड कप में कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत के अलावा सेमीफाइनल में जो अन्य 3 टीमें हैं उनमें से मुझे न्यूजीलैंड को लेकर अजीब सा अहसास हो रहा है। यह एक ऐसी टीम है जिसके साथ भारत नहीं खेलना चाहेगा।

हार्मिसन ने आगे कहा- मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वे (न्यूजीलैंड) कमाल की फाॅर्म में हैं। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड बड़े टूर्नामेंट में एक दूसरे के साथ खेल चुके हैं। लेकिन अब सारा दबाव भारत पर है। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर दबाव में खेलने के आदी हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इससे उन्हें ज्यादा नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें- SA vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Marco Jansen और Tabraiz Shamsi

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए