बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम का यह बल्लेबाज पाया गया कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम का यह बल्लेबाज पाया गया कोरोना संक्रमित

फिन एलन को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Finn Allen. (Photo Source: Getty Images)
Finn Allen. (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले टीम केे बल्लेबाज फिन एलन वहां पहुंचते ही कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। फिन एलन सीधे इंग्लैंड से बांग्लादेश पहुंचे हैं, जहां वह बर्मिंघम फिनिक्स के लिए खेल रहे थे और उन्होंने वहां से रवाना होने से पहले सभी टेस्ट पास किए थे। वहीं, एलन को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक भी दी जा चुकी है।

हालांकि, ढाका पहुंचने के 48 घंटे के अंदर उनका कोरोना टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होटल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। बांग्लादेेश क्रिकेट के प्रमुख मेडिकल सलाहाकर इस समय उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखने के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट चीफ मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फिन एलन के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर के बारे में सभी को जानकारी दी और कहा कि उन्हें स्वास्थ्य निर्देशों के अनुसार आइसोलेशन में भेज दिया गया है जिसके बाद 2 बार निगेटिव आने पर ही वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

न्यूजीलैंड टीम मैनेजर को भरोसा एलन जल्द ठीक होंगे

ढाका में न्यूजीलैंड टीम के मैनेजर ने यह जानकारी दी कि फिन एलन इस समय पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें भरोसा है कि वह तय समय के भीतर इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो जायेंगे। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश की तारीफ की जिन्होंने यह जानकारी मिलते ही सभी चीजें काफी तेजी के साथ की। वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उस एयरलाइन को भी इस बात की जानकारी दे दी है जिससे फिन ढाका पहुंचे थे।

बहरहाल, न्यूजीलैंड टीम के बाकी खिलाड़ी इस समय अनिवार्य 3 दिन के क्वारंटाइन में हैं। इस दौरे के लिए कीवी बोर्ड ने अपनी दूसरे दर्जे की टीम का ऐलान किया है क्योंकि उसके अधिकतर महत्वपूर्ण खिलाड़ी IPL 2021 के फेज-2 में व्यस्त होंगे। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 1 सितंबर से ढाका में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

close whatsapp