बेन फोक्स ने खुलासा किया कैसे ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन फोक्स ने खुलासा किया कैसे ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाई

बेन फोक्स हुए ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग स्टाइल के मुरीद।

Ben Foakes (Image Source: Getty Images)
Ben Foakes (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स ने ब्रेंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए मुख्य कोच की तुलना स्कॉटिश स्वतंत्रता सेनानी सर विलियम वालेस से की। आपको बता दें, विलियम वालेस ने अंग्रेजो से स्कॉटिश स्वतंत्रता को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 23 जून से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले बेन फॉक्स ने कहा वह ब्रेंडन मैकुलम की प्रेरणादायक कोचिंग स्टाइल से बेहद प्रभावित हुए हैं। विकेट-कीपर ने आगे कहा जिस तरह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच ने टीम में आत्मविश्वास जगाया वह शानदार है।

बेन फोक्स ने ब्रेंडन मैकुलम की जमकर तारीफ की

आपको बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही घरेलू टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है, जो मैकुलम की प्रभावशाली कोचिंग के कारण संभव हो पाया, क्योंकि वे लगभग पिछले दो वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे।

बेन फोक्स ने द मेल के हवाले से कहा: “मैकुलम ने नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन टी ब्रेक के दौरान टीम से जिस तरह बात की, यह बिल्कुल विलियम वालेस की तरह थी! इस चर्चा के बाद इंग्लैंड टीम का हर कोई सदस्य मैदान पर फतेह करने बेताब था। उस स्थिति में टेस्ट क्रिकेट में पारंपरिक दृष्टिकोण होगा ‘देखें कि चीजें कैसे जाती है, हमारे पास कितने विकेट शेष हैं, और फिर अगर हम मैच से बाहर है, तो हमें जीत की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए?’

तो बाज बिल्कुल इसके विपरीत थे और उन्होंने कहा ‘हम ऐसा बिल्कुल नहीं करने जा रहे हैं। हम यह मैच जीत रहे हैं। यदि हम मैच नहीं भी जीत रहे हैं, तो हमें इस बात की तस्सली रहेगी कि हमने चीजें सही तरीके से की है। यह मायने नहीं रखता कि हम मैच हार गए।’ उनकी ये सारी बातें खिलाड़ियों को बोझमुक्त कर देती है। मेरे अपने खेल को लेकर मेरे कुछ सवाल थे, जिसे लेकर मैं बहुत ज्यादा दुविधा में नहीं पड़ना चाहता था, और यह भी नहीं जानना चाहता था कि मुझे कैसे खेलना है। लेकिन मैकुलम मेरी उलझनों के बारे में स्पष्ट थे और मेरे लिए उनके साथ खुलकर बात करना अच्छा रहा। इसने मेरे टेस्ट क्रिकेट को देखने का नजरिया बदल दिया है।”

close whatsapp