टी-20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने सुपर-12 स्टेज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी 89 रनों से मात; जानिए मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में साल 2011 के बाद पहली बार हराया है।
अद्यतन - अक्टूबर 22, 2022 4:53 अपराह्न

न्यूजीलैंड ने 22 अक्टूबर को जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस मैच से पहले किसी ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताब के लिए दावेदार के रूप में नहीं चुना, लेकिन जिस तरह उन्होंने सिडनी में खेला और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखा, उन्होंने सारी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया।
आपको बता दें, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया में हराया था। उन्होंने मेजबान और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताब के लिए सबसे मजबूत टीम को जिस तरह से पटखनी दी वो काबिले तरफ थी। यह विशाल जीत निश्चित ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए यादगार और ऐतिहासिक है, और होगी भी क्यों न, आखिर यह एक दशक के बाद आई। आपको बता दें, कीवी टीम को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली दमदार पारी
चलिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 मैच की बात करते हैं, तो आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उन पर भारी साबित हुआ, क्योंकि फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। एलन और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 25 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया को पांचवे ओवर में सफलता दिलाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने फिन एलन को 16 गेंदों में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेलने के बाद चलता किया। जिसके बाद एडम जम्पा ने केन विलियमसन (23) और जोश हेजलवुड ने ग्लेन फिलिप्स (12) को आउट किया, लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेवोन कॉनवे को टस से मस नहीं कर पाया, और वह अंत तक टिके रहे। हालांकि, वह मात्र 8 रनों से शतक से चूक गए, लेकिन उनकी 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 200/3 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। कॉनवे ने अपनी यादगार पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए और उन्हें उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
200 रनों का बचाव करते हुए टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने कीवी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई, उन्होंने डेविड वार्नर (5), आरोन फिंच (13) और मिचेल मार्श (16) को पॉवरप्ले में चलता कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीदे की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया कि डूबती नैय्या को पार लगाएंगे, लेकिन ईश सोढ़ी ने स्टार ऑलराउंडर को 28 रनों पर चलता कर मैच का पूरा रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया।
फिर क्या था, विकेटों की झड़ी लग गई, केवल पैट कमिंस और टिम डेविड क्रमशः 21 और 11 रनों का योगदान दें पाए, बाकी अन्य क्रिकेटर 5 रन तक नहीं बना पाए और इस तरह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 17.1 ओवरों में 111 रनों पर ऑल-आउट हो गई, और न्यूजीलैंड ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया। टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाएं, वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।