बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में ये रहेगी प्लेइंग इलेवन, पिच और मौसम का ऐसा रहेगा मिजाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में ये रहेगी प्लेइंग इलेवन, पिच और मौसम का ऐसा रहेगा मिजाज

Mashrafe Mortaza of Bangladesh celebrates a wicket. (Photo by Martin Hunter/Getty Images)
Mashrafe Mortaza of Bangladesh celebrates a wicket. (Photo by Martin Hunter/Getty Images)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। पहला वनडे मैच आठ विकेट से जीत कर न्यूजीलैंड ने एकतरफा प्रदर्शन किया था हालांकि जीत से पहले जब न्यूजीलैंड के 10 रन पर चार विकेट गिर गये थे तो न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी चौंक गये थे लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने शतक बनाकर अपनी टीम को जिता दिया था।

मार्टिन गुप्टिल ने पिछले मैच में बनाया था शतक

पहले वनडे में जीत के बार किवीज खिलाड़ी बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये। उनके बॉलरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों में मार्टिन गुप्टिल ने शतक बनाकर अपनी फार्म की वापसी की है। अब दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में शनिवार को होगा। इस मैच को बांग्लादेश की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। ताकि सीरीज पर पकड़ बनी रहे।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम रहती है फायदे में

इस ग्राउंड की पिच पिछले कुछ मैचों की अपेक्षा कल के मैच में अच्छी साबित होगी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। यहां पर कई बार 300 से अधिक रनों का स्कोर बना है। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों में से केवल एक बार जीत हुई है और तीन बार हार हो चुकी है।

newzealand cricket team (image source: twitter)
newzealand cricket team (image source: twitter)

विश्व कप से पहले आखिरी अभ्यास मैच हो सकता है न्यूजीलैंड के लिए

न्यूजीलैंड के लिये बांग्लादेश के साथ चल रही वर्तमान सीरीज विश्व कप से पहले आखिरी अभ्यास मैच हो सकते हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेने के लिए भारत आ जाएंगे। आईपीएल के समाप्त होने के बाद खिलाड़ी सीधे विश्व कप के लिए अपने देश की टीम की ओर से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे;

इस प्रकार रह सकतीं हैं अंतिम प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लेथम , जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान / रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान।

close whatsapp