भारत दौरे से पहले कीवी टीम को लगा एक और बड़ा झटका, विलियमसन के बाद हेनरी भी हुए वनडे टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत दौरे से पहले कीवी टीम को लगा एक और बड़ा झटका, विलियमसन के बाद हेनरी भी हुए वनडे टीम से बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Matt Henry. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पेट में खिंचाव के कारण पाकिस्तान और भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, मैट हेनरी को कराची में नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन चोट लगी थी।

चोटिल होने के बावजूद, 31 वर्षीय मैट हेनरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन के अंतिम सत्र तक खेलते रहे, जो अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के बाद, न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने हेनरी की चोट की पुष्टि की लेकिन साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ उन्होंने जो बहादुरी दिखाई उसकी जमकर तारीफ भी की।

मैच के बाद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, “यह वास्तव में एक बहुत साहसी प्रयास था, लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा। हालांकि कीवी टीम मैनेजमेंट ने अब तक मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। तेज गेंदबाज अपने अन्यसाथी खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड वापस जाएंगे। वहां पहुंचने के बाद ही उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बात का आंकलन किया जाएगा और फिर वो रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे।

केन विलियमसन नहीं होंगे टीम इंडिया सीरीज का हिस्सा

आपको बता दें कि, नियमित कप्तान केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में कीवी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन वह टीम इंडिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हेड कोच स्टीड भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे।

विलियमसन और स्टीड की अनुपस्थिति में, टॉम लैथम कीवी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंकी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कीवी टीम की कोचिंग की करेंगे। न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज हैदराबाद में शुरू होगी और उसके तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम– केन विलियमसन (कप्तान-पाकिस्तान वनडे), टॉम लैथम (कप्तान-भारत वनडे), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे), ब्लेयर टिकनर

close whatsapp