केन विलियमसन का दोहरा शतक, न्यूज़ीलैंड टीम ने बांग्लादेश को हराया
अद्यतन - मार्च 3, 2019 11:14 पूर्वाह्न

बांग्लादेश की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। जहां सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड ने पारी और 52 रनों से जीत लिया है। पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है। बांग्लादेश की खराब बल्लेबाज़ी उसकी हार का कारण रही। जबकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर तहलका मचा दिया है।
न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 200 रन ठोके थे। पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के 234 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 481 रनों की बढ़त बनाई थी।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाज़ी
पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम हेमिल्टन के मैदान पर महज 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नज़र आए। तमीम इकबाल ने जरुर 126 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका। वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से उसकी सलामी जोड़ी जीत रावल और टॉम लैथम ने भी शतक ठोका था।
दूसरी पारी में चौथे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 429 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सौम्य सरकार ने 149 और महमूदउल्लाह ने 146 रन बनाए। बाकि बल्लेबाज़ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिससे टीम को पारी और 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट चटकाए।