भारत - न्यूजीलैंड पहला वनडे : चुनिए अपनी ड्रीम फेंटेसी टीम, यह है पिच रिपोर्ट और संभावित टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत – न्यूजीलैंड पहला वनडे : चुनिए अपनी ड्रीम फेंटेसी टीम, यह है पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

Kane Williamson and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Kane Williamson and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 23 जनवरी से नेपियर में शुरू होने जा रही है। वर्ल्ड कप से पहले शुरू होने जा रही इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमें खासी उत्साहित है। यहां की स्थितियां, मैदान का आकार और पिच ठीक उसी तरह की है जैसी विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में रहेगी। अत: यहां दोनों ही टीमों के पास अपना सर्वश्रेष्‍ठ टीम संयोजन तैयार करने का मौका रहेगा।

महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया था लेकिन अंबाती राहडू के टीम में फिर आने से वह नंबर 5 पर ही खेलते दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भी नहीं है ऐसे में मोहम्मद शमी पर इस सीरीज में भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। छोटी बाउंड्री की वजह से कुलदीप यादव को भी बाहर बैठाया जा सकता है।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में डग ब्रेसवेल एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। ट्रेट बोल्ट, टीम साउदी के साथ लौकी फग्यूसन पर भी तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। टॉम लैथम एक बार फिर मैदान में विकेटकीपिंग करते दिखाई देंगे।

मैच डिटेल : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर के मैकलिन पार्क में खेला जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 3 बजे (भारतीय समयानुसार रात दो बजे) शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने अपने पिछले 5 वनडे मैचों में से चार जीते हैं।

पिच रिपोर्ट : मैकलिन पार्क न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बेटिंग विकेट्स में से एक माना जाता है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां रनों की बरसात होगी। ऐसे में गेंदबाजों के सामने यहां गलती की गुंजाइश बेहद कम है।

संभावित प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडु, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) केदार जाधव, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
बेंच : दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील खुर्शीद अहमद।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनेर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी। बेंच : डग ब्रेसवेल, मैट हेनरी, हेनरी निकोलस।

पॉवर पिक्स : इस समय रॉस टेलर करियर के सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में है। वनडे क्रिकेट में वह लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले छ मैचों में वह चार अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

fantasy cricket
fantasy cricket

कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन : वर्तमान फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली और रॉस टेलर कप्तान और उपकप्तान के लिए बेहतर है। दोनों ही टीमों के सलामी बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। ऐसे में केन विलियसमन, मार्टिन गुप्टिल और रोहित शर्मा भी कप्तान और उपकप्तान के लिए बेहतर विकल्प है।

स्मॉल लीग के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :
विकेटकीपर : महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केन विलियमसन, रॉस टेलर (उपकप्तान)
ऑलराउंडर : केदार जाधव, मिशेल सैंटनेर
गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन

ग्रेंड लीग के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :
विकेटकीपर : टॉम लैथम
बल्लेबाज : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर (उपकप्तान)
ऑलराउंडर : केदार जाधव
गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी

close whatsapp