वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम ने दिखाया अपना दम, मुख्य खिलाड़ी ना होने के बावजूद बांग्लादेश को उन्हीं के घर में दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम ने दिखाया अपना दम, मुख्य खिलाड़ी ना होने के बावजूद बांग्लादेश को उन्हीं के घर में दी मात

न्यूज़ीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने 6.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 6 ओवर में 33 रन देखकर दो विकेट झटके।

BAN VS NZ (Pic Source-Twitter)
BAN VS NZ (Pic Source-Twitter)

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। बता दें, पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

इसके बाद दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया जबकि तीसरे वनडे को भी उन्होंने अपने नाम किया। न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

तीसरे वनडे की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे नजमुल हसन शान्तो ने 84 गेंदों में 10 चौकों की वजह से 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी खिलाड़ी महमुदुल्लाह ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने 18 रनों का योगदान दिया जबकि मेहदी हसन ने 13 रनों की पारी खेली।

न्यूज़ीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने 6.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 6 ओवर में 33 रन देखकर दो विकेट झटके। लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र और कोल मैककोनी ने 1-1 विकेट झटका।

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज की अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। इस मैच में टीम की ओर से विल यंग ने 80 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि फिन एलन ने 26 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से शोरीफुल इस्लाम ने 6 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि नसुम अहमद ने एक विकेट हासिल किया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और उससे पहले न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/cynosure_18/status/1706670122914775469

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?