Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का किया ऐलान, टेम्बा बावुमा करेंगे कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का किया ऐलान, टेम्बा बावुमा करेंगे कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलााफ खेलेगी।

South Africa (Photo Source: Getty Images)
South Africa (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी संस्करण 19 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस बीच, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (13 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, और रयान रिकेल्टन जैसे खिलाड़ी पहली बार 50-ओवर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हैं।

साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी-

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम जैसे स्टार खिलाड़ी भी स्क्वॉड का हिस्सा है। बोर्ड ने सोशल मीडियाा पर स्क्वॉड का ऐलान करते हुए लिखा,

“व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। वनडे इंटरनेशनल कप्तान टेम्बा बावुमा कमान संभालेंगे। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा है। बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और ऑलराउंंडर वियान मुल्डर पहली बार सीनियर 50-ओवर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले हैं।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ग्रुप-बी में हैं। टीम पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ कराची में खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के बाद साउथ अफ्रीका आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में भी शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

close whatsapp