यूएई की आगामी ILT20 लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूएई की आगामी ILT20 लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो

इससे पहले इस लीग में वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ियों के जुड़ने के नामों का भी ऐलान हो चुका है, जिसमें आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल का नाम शामिल है।

West Indies cricketer Dwayne Bravo (R) celebrates with his teammate Kieron Pollard (L). (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)
West Indies cricketer Dwayne Bravo (R) celebrates with his teammate Kieron Pollard (L). (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

यूएई में खेली जाने वाली आगामी अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 (ILT20) को लेकर अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 3 धाकड़ खिलाड़ियों ने भी अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। जिसमें टीम के मौजूदा कप्तान निकोलस पूरन के अलावा पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो का भी नाम शामिल है। इसके अलावा ILT20 लीग में श्रीलंकाई टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान दसुन शनाका, इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी के भी खेलने को लेकर पुष्टि की गई है।

8 जून को ILT20 लीग में सबसे साइन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया था, जिसमें आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पावेल के अलावा अन्य बड़े नाम शामिल थे। बता दें इस लीग का कार्यक्रम साउथ अफ्रीका की नई टी-20 लीग और बिग बैश लीग के समय के दौरान ही देखने को मिलेगा।

जिसमें तीनों ही टी-20 लीग के मैच जनवरी-फरवरी 2023 के दौरान आयोजित किए जायेंगे। ऐसे में कई बड़े नाम इन टी-20 लीग में एक साथ खेलते हुए शायद ही दिख सके। ILT20 लीग ने इस बात का ऐलान किया है कि वह सभी 6 टीमों के लिए खिलाड़ियों को साइन करने की प्रक्रिया सीधे दे रही है। जिसमें सभी टीमों में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

इसमें यूएई के 4 खिलाड़ी भी शामिल होंगे। हालांकि अभी तक ILT20 लीग में इस बात की कोई जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है कि पाकिस्तानी टीम से कोई खिलाड़ी खेल रहा है कि नहीं। बता दें इस लीग में खेलने वाली फ्रेंचाइजियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाली फ्रेंचाइजियों के पास उसके मालिकाना अधिकार हैं।

यूएई ILT20 लीग को लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिखा रहे अधिक दिलचस्पी

साउथ अफ्रीका की नई टी-20 लीग और यूएई में खेली जाने वाली ILT20 लीग को लेकर बात की जाए तो दोनों का शेड्यूल लगभग एक ही समय पर देखने को मिल रहा है। जिसमें साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेलने वाली सभी 6 फ्रेंचाइजियों के मालिकाना अधिकार IPL टीमों के मालिकों के पास हैं। जिसमें उनके पास खिलाड़ियों को लेकर खर्च की जाने वाली 2 मिलियन यूएस डॉलर है।

जिसको लेकर CSA टी-20 लीग को लेकर कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के 11 खिलाड़ियों को साइन किए जाने की बात सामने आई थी, जिसमें जॉस बटलर और लियम लिविंगस्टोन का नाम भी शामिल था। लेकिन इसमें से कई ऐसे विदेशी खिलाड़ियों का नाम नदारद देखने को मिला जो इन टी-20 लीग्स के स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं। वहीं फॉफ डू प्लेसिस को लेकर यह बात सामने आ चुकी है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना वाली टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे। जबकि MI केपटाउन ने सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, राशिद खान और डेवाल्ड ब्रेविस को अपने साथ शामिल किया है।

close whatsapp