सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टीम में जगह को लेकर को लेकर कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टीम में जगह को लेकर को लेकर कही यह बात

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 27 फरवरी को खेला जायेगा।

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम की तरफ से बीते दिनों में लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। हाल ही में पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार जीत दर्ज की। उसके बाद टी-20 सीरीज में भी कैरेबियाई टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मौजूदा समय में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने की भरपूर कोशिश कर रही है। टीम इंडिया ने मेहमान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतारने का फैसला लिया तो दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उनके अलावा हर्षल पटेल जैसे शानदार गेंदबाज को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम के खिलाड़ियों के चयन को लेकर टिप्पणी की है। गावस्कर के अनुसार मौजूदा समय में टीम का कोई खिलाड़ी यह नहीं कह सकता कि वह टीम में अपनी जगह को लेकर निश्चिंत है क्योंकि उसके पीछे से कोई और भी तेजी से पीछा कर रहा है।

“हर खिलाड़ी में प्लेइंग इलेवन में आने की भूख दिखाई दे रही है – गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बता करते हुए कहा कि “मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के लिए वास्तव में रोमांचक समय है। बेंच में बैठे प्रत्येक खिलाड़ी में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की भूख दिखाई दे रही है और यह पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला से देखने को मिल रहा है। जहां बहुत सारे युवाओं को मौका दिया गया था। प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रदर्शन करते रहें क्योंकि बेंच के सदस्य जरूरत पड़ने पर मैदान में उतरने के लिए तैयार रहते हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा “भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी खुद से यह नहीं कह सकता कि वह अपनी जगह को लेकर निश्चिंत है क्योंकि पीछे कोई पीछा कर रहा है। और यह किसी भी टीम के लिए यह सबसे अच्छी बात है।”

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार दो मैच अपने नाम कर लिए हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को खेला जायेगा भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बाद इस सीरीज को भी क्लीन स्वीप करने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी।

close whatsapp