जिस खिलाड़ी ने अभी खेले हैं मात्र 16 टेस्ट मैच, उसे भारतीय टीम का कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस खिलाड़ी ने अभी खेले हैं मात्र 16 टेस्ट मैच, उसे भारतीय टीम का कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा कि, भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में एक हैं शुभमन गिल और दूसरे हैं अक्षर पटेल।

Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)

IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी शानदार परफॉर्म किया। उनकी इस कमाल की पारी को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है। बता दें भारत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगा। जिसको लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है।

दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान रोहित शर्मा हैं तो उप-कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल उनका कहना है कि, रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान अक्षर पटेल या शुभमन गिल को बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ईशान किशन को लेकर भी बात की।

भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में शुभमन गिल और अक्षर पटेल बेस्ट हैं- सुनील गावस्कर 

बता दें स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा कि, भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में एक हैं शुभमन गिल और दूसरे हैं अक्षर पटेल। क्योंकि अक्षर हर मैच में ही बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी देना, उन्हें सोचने पर मजबूर करेगा। तो मेरी नजर में ये दो उम्मीदवार भारतीय कप्तान के लिए बेस्ट हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हां, अगर कोई और है, तो वो ईशान किशन हैं, दरअसल एक बार वह टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे तो वह भी इस रेस में आ सकते हैं। इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर भी बात की।

दरअसल उनका कहना है कि , क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपने में कोई गलती नहीं है, लेकिन उनका यह भी मानना है कि इस बीच एक युवा खिलाड़ी को भी भारतीय कप्तान के तौर पर तैयार किया जा सकता था। बता दें सुनील गावस्कर ने कहा कि, अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान बनाने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन आप एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी को मिस कर सकते हैं। कम से कम आप युवा खिलाड़ी को बताए कि आप उन्हें भारत के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। तभी वह खुद को भारत के अगले कप्तान के रूप में सोचना शुरू करेंगे।

यहां पढ़ें: विराट कोहली को भी टेस्ट टीम में नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

close whatsapp