श्रेयस अय्यर

“इस टीम में उनसे बेहतर स्पिन कोई नहीं खेलता” – श्रेयस अय्यर की तारीफ में बोले मोहम्मद कैफ

श्रेयस अय्यर की उस पारी को देखकर अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

कल (5 नवंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 243 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंदों में 77 रन बनाए। श्रेयस अय्यर की उस पारी को देखकर अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि वो इस वक्त टीम इंडिया में स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

रविवार, 5 नवंबर को कोलकाता में श्रेयस ने 87 गेंदों पर 77 रन बनाए और रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 327 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने टेम्बा बावुमा एंड कंपनी को 83 रनों पर ऑलआउट कर 243 रनों की शानदार जीत हासिल की।

मोहम्मद कैफ ने जमकर की श्रेयस अय्यर की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान कैफ से श्रेयस की पारी पर उनके विचार पूछे गए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “वह स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं। मैंने उनके साथ आईपीएल में काम किया है। मेरी राय में, इस टीम में उनसे बेहतर स्पिन को कोई नहीं खेलता क्योंकि वह सिंगल और डबल भी लेते हैं और मैदान पर सीधे छक्के मारते हैं।”

भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की स्पिन पर हावी होने की क्षमता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि, “हमने उन्हें वानखेड़े में आखिरी मैच में 106 मीटर का छक्का लगाते हुए देखा था। बीच के ओवरों में, जब स्पिन डॉट गेंदों से दबाव बनाती है, तो वह वहां बाउंड्री लगाते हैं। यही उनकी ताकत है।”

कैफ ने कहा कि श्रेयस ने रविवार के खेल में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों को टिकने नहीं दिया, उन्होंने कहा “चाहे बीच में गेंदबाज कितने भी अच्छे क्यों न हों, उनके बल्ले से रन नहीं रुकते। तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज वहां थे, लेकिन वह बाउंड्री मारते रहे और गेंदबाजों पर दबाव बनाते रहे।” अय्यर ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए।

आगे भी पढ़े :चरित असलंका ने जड़ा शानदार शतक, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 280 रन

close whatsapp