तीसरे टेस्ट मैच की टीम में बदलाव को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिया यह बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टेस्ट मैच की टीम में बदलाव को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिया यह बड़ा बयान

25 अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Virat Kohli celebration. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Virat Kohli celebration. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हुई प्रेस वार्ता में टीम में किसी तरह के बदलाव के कौई संकेत नहीं दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत को हेडिंग्ल के मैदान में खेलना है और वह इस सीरीज में 1-0 से आगे भी है। कप्तान कोहली ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह के बदलाव की क्या आवश्यकता है।

इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन को इस टेस्ट मैच में भी किसी तरह का मौका नहीं मिलने वाला है। कप्तान कोहली ने यह साफ कर दिया है कि हालात के अनुसार ही अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ही उसमें किसी तरह के बदलाव का फैसला होगा। भारतीय टीम ने हेडिंग्ले के मैदान में अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2002 में खेला था।

विराट कोहली ने अपने बयान में कहा कि मुझे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। आप विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ना नहीं चाहते क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ चुका है। मुझे लगता है पिच पर हमें घास देखने को मिल सकती है, इसी कारण हम अपने 12 घोषित करेंगे जिसके बाद मैच की शुरुआत से पहले अपनी अंतिम एकादश का फैसला करेंगे।

हमारी सोच किसी को भी हराने की

एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के अनफिट होने की समस्या से जूझ रही है, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और अब उसमें एक नाम मार्क वुड का भी जुड़ गया जो तीसरे टेस्ट मैच में कंधे की चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के पास इस बार साल 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का भी सुनहरा मौका इसी कारण देखा जा रहा है।

इस पर कप्तान कोहली ने बयान देते हुए कहा मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड की सिर्फ इस टीम को हम मात देने में सक्षम हैं, बल्कि यदि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में उतरते तो हम उन्हें भी आसानी से मात दे सकते हैं। हम किसी भी विपक्षी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते हैं।

close whatsapp