इंग्लैंड सीरीज झूलन गोस्वामी के लिए काफी यादगार रहने वाली है: हरमनप्रीत कौर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड सीरीज झूलन गोस्वामी के लिए काफी यादगार रहने वाली है: हरमनप्रीत कौर

24 सितंबर को झूलन गोस्वामी खेलेंगी अपना आखिरी इंटरनेशल मैच।

harmanpreet kaur on jhulan goswami (source-twitter)
harmanpreet kaur on jhulan goswami (source-twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तारीफ करते हुए कहा है कि क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कमाल का है। उन्होंने यह भी कहा कि झूलन गोस्वामी की जगह कोई नहीं ले सकता।

बता दें, 24 सितंबर को झूलन गोस्वामी इंग्लैंड महिला के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा। महिला क्रिकेट में वो एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा वनडे विकेट अपने नाम कर रखे हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए रवाना होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘झूलन हर मुकाबले को एक ही तरह के जुनून के साथ खेलती हैं। उनको हराना किसी के बस की बात नहीं है। हर मुकाबले में वो अपना शत-प्रतिशत देती हैं।

जब मैंने डेब्यू किया तब झूलन गोस्वामी भारतीय टीम की कप्तान थी: हरमनप्रीत कौर

वो नेट्स में भी लगातार 2-3 घंटे अभ्यास करती रहती हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने शुरुआती के दिनों में मेहनत की है उसी तरह से वो हर खेल को खेलती हैं। शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज या बल्लेबाज होगा जो नेट्स में इतना अभ्यास करता हो। क्रिकेट के प्रति उनका जो जुनून है उसे कोई भी टक्कर नहीं दे सकता।

भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। उसको याद करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘जब मैंने डेब्यू किया तब झूलन गोस्वामी भारतीय टीम की कप्तान थी। मुझे यह सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है कि वह अपना आखिरी वनडे मुकाबला तब खेल रही है जब मैं टीम की कप्तान हूं। जब मैं टीम में आई थी तब वो टीम की कप्तानी कर रही थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

यह सीरीज झूलन गोस्वामी के लिए काफी यादगार रहेगी: हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, ‘यह झूलन गोस्वामी की आखिरी सीरीज होने वाली है और हम सब यही सोच रहे हैं कि यह उनके लिए यादगार रहनी चाहिए। हम बस यही चाहते हैं कि जब भी वो इन पलों के बारे में सोचें तब उनको काफी अच्छा लगे।

बता दें, झूलन गोस्वामी ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2002 में किया था। गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने 352 विकेट अपने नाम किए हैं।

close whatsapp