ICC Awards 2023 के प्रत्याशियों की इस हफ्ते हो सकती है घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC Awards 2023 के प्रत्याशियों की इस हफ्ते हो सकती है घोषणा

साल 2023 क्रिकेट में विशेष प्रकार का खेल दिखाने के लिए खिलाड़ियों को अवाॅर्ड दिए जाएंगे। 

 

ICC (Image Credit- Twitter X)
ICC (Image Credit- Twitter X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज आईसीसी क्रिकेट अवाॅर्ड्स 2023 को लेकर बड़ी घोषणा की है। यह अवाॅर्ड्स साल 2023 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि साल 2023 क्रिकेट के नजरिए से काफी रोमांचक रहा है। क्रिकेट फैंस ने इस साल आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी टेस्ट चैंपियशिप और आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुछ रोमांचक मैच देखे। तो वहीं अब इस जबर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को संम्मानित करने के लिए आईसीसी ने पूरी तैयारी कर ली है।

बता दें कि इस बार कुल 13 कैटेगिरी में क्रमश: महिला और पुरुष खिलाड़ियों को अवाॅर्ड दिए जाएंगे। जिसमें बेस्ट पुरुष क्रिकेटर को सर गैरी सोबर्स ट्राॅफी से नवाजा जाएगा, तो महिला श्रेणी में रचेल हायो फ्लिंट ट्राॅफी दी जाएगी। साथ ही आईसीसी इन सभी 13 कैटेगिरी में नामित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 3 से 5 जनवरी के बीच जारी कर सकता है।

आईसीसी अवाॅर्ड्स 2023 का पूरा कार्यक्रम

3- जनवरी: नामित खिलाड़ियों को शाॅर्टलिस्ट करना

4- जनवरी: नामित खिलाड़ियों की घोषणा करना

4 जनवरी: फाइनल शार्ट खिलाड़ियों की घोषणा

वोटिंग: बता दें कि शाॅर्टलिस्ट खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद आईसीसी वोटिंग अकेडमी के अलावा विश्व के मीडिया से जुड़ें लोग और क्रिकेट फैंस आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पसंदीदा क्रिकेट के लिए वोटिंग कर पाएंगे।

ICC Awards 2023 की देखें पूरी कैटेगिरी

1. Sir Garfield Sobers Trophy आईसीसी मैन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर

2. Rachael Heyhoe Flint Trophy आईसीसी वूमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

3. आईसीसी क्रिकेट स्पिरिट्स अवाॅर्ड

4. आईसीसी मैन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर

5. आईसीसी मैन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

6. आईसीसी वूमेंस ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर

7. आईसीसी मैन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

8. आईसीसी वूमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

9. आईसीसी इमर्जिंग मैन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर

10. आईसीसी इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर

11. आईसीसी मैन्स एसोशिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

12. आईसीसी वूमेंस एसोशिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

13. आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका पहुंचे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित और विराट से करेंगे T20 World Cup को लेकर बात

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए