‘राशिद खान मेरे गूगल खान हैं’- राशिद को लेकर बोले नूर अहमद
आईपीएल 2023 में खेले गए 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं नूर अहमद
अद्यतन - May 6, 2023 4:55 pm

आईपीएल में नूर अमहद ने गुजरात टाइटंस में साथी व हमवतन सीनियर खिलाड़ी राशिद खान को गूगल खान के नाम से पुकारा है। बता दें नूर का यह बयान 5 मई को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ जयुपर में 9 विकेट से मिली बड़ी जीत के बाद आया है।
बता दें कि गत चैंपियन और पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के बीच खेले गए मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान गुजरात की फिरकी गेंदबाजी के आगे बिखर गई थी और सिर्फ 118 रन ही बना पाई। तो वहीं इसके बाद शानदार बल्लेबाजी के दम गुजरात ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
मुकाबले में गुजरात की जीत के सूत्रधार रहे अफगान स्पिनर राशिद खान (3/14) और नूर अहमद 2/15), जिन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी की। नूर ने मैच में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने राशिद खान को गूगल खान बताया है।
राशिद को लेकर नूर अहमद ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि राजस्थान राॅयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में नूर अहमद ने कहा- यह हमारे लिए शानदार मुकबला रहा और मैंने सही एरिया में गेंदबाजी करने की कोशिश की। लेकिन किसी जगह मैं उस तरीके से गेंदबाजी नहीं कर पाया, जैसा मैं चाहता था।
राशिद खान ने आगे कहा- मुझे यहां पर बहुत ही मजा आ रहा है और इस बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए बहुत आभारी हूं। खासकर, तब जब मेरी तरफ राशिद खान जैसे खिलाड़ी हों। वह मेरे लिए गूगल खान हैं।
दूसरी ओर आपको नूर अहमद के बारे में बताएं तो उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2018 में काबुल में हुए एक ओपन सिलेक्शन ट्राइल में खोजा था। इसके अलावा आईपीएल 2023 में गुजरात की ओर से खेलने से पहले नूर अहमद 2019-20 सीजन में अनसोल्ड रहे थे।