ऋद्धिमान साहा को लेकर फिर से कोच राहुल द्रविड़ के 'कड़वे बोल' - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋद्धिमान साहा को लेकर फिर से कोच राहुल द्रविड़ के ‘कड़वे बोल’

ऋद्धिमान साहा के बयान का बुरा नहीं लगा- द्रविड़।

Wriddhiman Saha And Rahul Dravid
Wriddhiman Saha And Rahul Dravid

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था, जिसके लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। दरअसल, साहा ने टीम इंडिया में अपने चयन को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ नाम भी लिया था। ऋद्धिमान साहा ने कहा था टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद कॉल किया था और बताया था कि उनके चयन पर अब विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही साहा ने ये भी बताया था कि, द्रविड़ ने मुताबिक अब टीम नया विकेटकीपर तलाश रही है और एक तरह से उन्हें संन्यास के लिए बोल दिया गया था। अब ऋद्धिमान साहा के इसी बयान पर राहुल द्रविड़ का रिएक्शन आया है।

ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर कोच राहुल द्रविड़ की खरी-खरी

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जहां टेस्ट टीम से भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों का नाम गायब था। जिसमें पुजारा, रहाणे, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा का नाम शामिल था, वहीं चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। लेकिन साहा के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद राहुल द्रविड़ को सफाई देनी पड़ी है।

*ऋद्धिमान साहा के बयान का बुरा नहीं लगा- द्रविड़।
*राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो साहा का सम्मान करते हैं।
*मैं चाहता था कि साहा को सब कुछ साफ और सच पता हो-द्रविड़।
*द्रविड़ ने कहा- मैं नहीं चाहता था कि साहा को ये मीडिया से सुनने को मिले।

चेतन शर्मा को लेकर भी बोले साहा

दूसरी ओर साहा ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को लेकर भी बयान दिया था और उनपर भी निशाना साधा था। साहा ने कहा था कि चेतन शर्मा ने भी उन्हें फोन किया था और कहा था कि उनके चयन पर अब कोई विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही साहा ने बताया कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि वो जब तक BCCI में उन्हें चिंता नहीं करनी है, लेकिन बाद में अचानक सब कुछ पलट गया।

close whatsapp