कोहली-रोहित नहीं भाई, ये 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मचाने वाले हैं धमाल, एबी डिविलियर्स ने दी गारंटी

कोहली-रोहित नहीं भाई, ये 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मचाने वाले हैं धमाल, एबी डिविलियर्स ने दी गारंटी

कोहली-रोहित नहीं भाई, ये 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मचाने वाले हैं धमाल, एबी डिविलियर्स ने दी गारंटी

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)
AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और चर्चा शुरू हो गई है की कौन सा प्लेयर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बना सकता है। कोई कह रहा है की यह विराट कोहली हो सकते हैं और तो कोई कह रहा है की रोहित शर्मा इस बार सभी को चौंका सकते हैं। सब क्रिकेट पंडित और एक्स्पर्ट्स अपनी राय रख रहे हैं। इस बहती गंगा में हाथ धोने का काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी किया है।

क्रिकेट जगत के ऐसे महान खिलाड़ियों के बयान और किसी प्लेयर की तारीफ करने को बस आम तरीके से नहीं लिया जाता है। क्योंकि यह दिग्गज प्लेयर्स आने वाले समय में कौन सा खिलाड़ी बेस्ट बनेगा उन चीजों को ध्यान में रखकर भविष्यवाणी करते हैं।

आईपीएल 2024 में लोगों को कई खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। वहीं फैंस को दिग्गज खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा है। लेकिन RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इस लीग में दो युवाओं पर अपनी उम्मीदें जताई हैं। ये दोनों आईपीएल 2024 में भी अपना जलवा बिखेरेंगे उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है। आइए देखें कौन से वह दो नाम हैं-

2. ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs)

Tristan Stubbs. (Photo Source: IPL/BCCI)
Tristan Stubbs. (Photo Source: IPL/BCCI)

डिविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स के बारे में बात की और उनपर उम्मीद जताई है। उन्होंने स्टब्स को लेकर कहा, “दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League) ने स्टब्स को काफी ताकत दी है। पिछले साल वह फॉर्म में नहीं था। लेकिन इस साल उसने दिखाया है की वह कितना टैलेंटेड है। उसे अपने प्रदर्शन से यह दिखाया है कि वह क्या कर सकता है। उनमें काफी संभावनाएं हैं। स्टब्स इस बार आईपीएल 2024 में अपने गेंदबाजी से भी काफी प्रभाव डाल सकता है। इस सीजन में मुझे उनसे काफी उम्मीदें हैं। इसलिए आप जरूर इस खिलाड़ी पर नजर रखें।”

Page 1 / 2
Next

close whatsapp