न धोनी, न रोहित, न कोहली, आखिर कौन है बुमराह का फेवरेट कप्तान? जानिए यहां
रोहित शर्मा की कप्तानी में बूम-बूम ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीता है।
अद्यतन - Jul 26, 2024 12:02 pm

भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह इस समय काफी उत्साहित हैं। वह भारत के विजयी अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। पूरे टूर्नामेंट में जब भी उन्हें गेंद सौंपी गई, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह ने अपने शानदार करियर के दौरान एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित विभिन्न कप्तानों के अंडर में खेला। हालांकि, स्टार तेज गेंदबाज ने इनमें से किसी भी दिग्गज को अपना पसंदीदा कप्तान नहीं बताया है।
इन तीनों दिग्गजों की कप्तानी में बुमराह को काफी कुछ सीखने को मिला। जब उनके उनके फेवरेट कप्तान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। बूम-बूम ने इस सवाल के जवाब में ना तो विराट कोहली और न एमएस धोनी का नाम लिया और ना ही रोहित शर्मा का।
मेरा पसंदीदा कप्तान हमेशा से मैं ही रहा हूं- जसप्रीत बुमराह
इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट के दौरान जब जसप्रीत बुमराह से उनके फेवरेट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम लिया और उनका ये जवाब सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में टेस्ट में कप्तानी की थी, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक के दौरान वह आयरलैंड सीरीज में कप्तान बने थे। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।
बुमराह ने जवाब देते हुए कहा, “मेरा पसंदीदा कप्तान हमेशा से मैं ही रहा हूं। मैंने कुछ मैचों में कप्तानी की है। जाहिर है कि कई महान कप्तान भी हैं, लेकिन मैं अपना नाम ही लूंगा।” इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को महान कप्तान बनाने वाली कौन सी बातें हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि धोनी ने उन्हें बहुत सुरक्षा दी और उन्हें अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा था। विराट कोहली एक जोशीले कप्तान हैं और उन्होंने टीम को फिटनेस को और अधिक गंभीरता से लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। दूसरी ओर, रोहित शर्मा एक ऐसे कप्तान हैं जो अपने खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति रखते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं।