रवि अश्विन की गेंदबाजी को देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कही हैरान करने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि अश्विन की गेंदबाजी को देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कही हैरान करने वाली बात

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे अश्विन।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की कड़ी आलोचना की और कहा है कि वो एक ऑफ स्पिनर हैं और उन्हें उसी तरह गेंदबाजी करनी चाहिए।

IPL 2021 सीजन के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन दिए। अपनी गेंदबाजी के दौरान अश्विन कई तरह के वैरिएशन करते हुए दिखे। उन्होंने ऑफ स्पिन छोड़कर हर तरह की गेंद डाली लेकिन फिर भी उनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा।

अश्विन की गेंदबाजी को लेकर गौतम गंभीर की राय

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने अश्विन की गेंदबाजी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि वो एक ऑफ स्पिनर है और उन्हें ऑफ स्पिन गेंदबाजी ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “रविचंद्रन अश्विन इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने ऑफ स्पिन गेंद डाली ही नहीं।

उन्हें ये समझना जरूरी है कि वो एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। विरोधी टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और ऐसे वक्त में ऑफ स्पिन सबसे शानदार विकल्प होता। ये बात सच है कि आप इंग्लैंड दौरे पर लगातार चार टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं थे और लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन जब तक आपको छक्का ना लगे अपनी परम्परागत बॉलिंग ही करनी चाहिए।”

वीरेंद्र सहवाग ने भी उठाए अश्विन की गेंदबाजी पर सवाल

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अश्विन की गेंदबाजी और उनकी रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि अश्विन अपने गेंदबाजी में कई तरह के प्रयोग करते है और यही कारण है कि वो व्हाइट बॉल में ज्यादा सफल नहीं हो पाते है। उन्होंने क्रिकबज्ज के शो पर बातचीत के दौरान कहा कि “रविचंद्रन अश्विन का माइंडसेट ऐसा बन गया है कि अगर वो ऑफ स्पिन करेंगे तो कोई भी उन्हें चौका-छक्का लगा देगा। अपने इसी डर की वजह से वो गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते हैं। जब एम एस धोनी विकेटकीपिंग किया करते थे तो फिर अश्विन को प्रयोग नहीं करने देते थे।”

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “कभी-कभी एक गेंदबाज को एहसास दिलाना जरूरी होता है कि भले ही आपके खिलाफ छक्का लग जाए लेकिन विकेट मिलने के आसार भी काफी ज्यादा हो जाते हैं। जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे थे उसकी वजह से उनके विकेट लेने की संभावना काफी कम हो जाती है। अगर वो दोबारा ऑफ स्पिन करने लगते हैं तो फिर एलबीडब्ल्यू की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने रन जरूर नहीं दिए लेकिन एक सीनियर गेंदबाज के तौर पर आपको विकेट लेना जरूरी होता है।”

close whatsapp