अपनी फॉर्म को लेकर काफी टेंशन में हैं कप्तान रोहित शर्मा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपनी फॉर्म को लेकर काफी टेंशन में हैं कप्तान रोहित शर्मा!

आईपीएल 2022 में रोहित के बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 238 रन निकले।

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का ये 15वां सीजन एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में काफी निराशाजनक रहा। इस सीजन उनकी टीम यानी की मुंबई इंडियंस 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे रही। वहीं, यह लगातार दूसरा सीजन था जहां मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही।

इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए, रोहित ने कहा कि उन्हें अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए अपनी बल्लेबाजी में मामूली चीजों को ठीक करने की जरूरत है। MI के कप्तान ने बताया कि वह पहले भी इस दौर से गुजर चुके हैं और उन्हें बस खेल के मानसिक पहलू को ध्यान में रखने की जरूरत है।

अपनी खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, “बहुत सी चीजें जो मैं करना चाहता था, वो नहीं हुई। लेकिन यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है, इसलिए ऐसा कुछ नहीं है जिससे मैं पहली बार गुजर रहा हूं। मुझे मानसिक पहलू का ध्यान रखने की जरूरत है और इस बारे में सोचना चाहिए कि मैं फॉर्म में कैसे लौट सकता हूं और कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।”

‘हिटमैन’ आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 19.14 के औसत से सिर्फ 248 रन ही बना सके और उनके खराब फॉर्म का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो इस सीजन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। ऐसा पहली बार हुआ कि वह आईपीएल संस्करण में अर्धशतक नहीं बना पाए। हालांकि सलामी बल्लेबाज ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन वह उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील करने में नाकाम रहे।

इस बीच खबर ये भी है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की घरेलू T20I सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शिखर धवन या हार्दिक पांड्या में से कोई एक भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

close whatsapp