Social Media Trends

Social Media Trends: जाने 13 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

रोहित शर्मा ने आज के ही दिन साल 2014 में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया था।

(Image Credit- X/Gujarat Titans)
(Image Credit- X/Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पार्थिव पटेल को गैरी कर्स्टन की जगह नया सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्थिव पटेल ने भी गुजरात टाइटंस का आभार जताया।

भारतीय टीम के टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने आज के ही दिन साल 2014 में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 173 गेंदों में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंजाइजी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। बता दें कि मुनाफ पटेल 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाना है। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने रोमांचक वापसी की। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

 

 

 

 

 

close whatsapp