भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
नवंबर 18- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Nov 18, 2023 9:08 am

1. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले Rohit Sharma और राहुल द्रविड़ ने अहमदाबाद की पिच का निरीक्षण किया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले 17 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच का निरीक्षण किया। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के अलावा, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी अहमदाबाद की पिच पर नजर डाली। टीम ने एक अभ्यास सत्र भी आयोजित किया था।
2. वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी को खास तोहफा देगी उत्तर प्रदेश सरकार
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जिला प्रशासन के अधिकारी स्टार तेज गेंदबाज के गांव सहसपुर में एक मिनी स्टेडियम और एक ओपन जिम बनाने की योजना बना रहे हैं। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश ने कहा, ”मोहम्मद शमी के गांव (सहसपुर अलीनगर) में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।”
3. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने शानदार अंदाज में Team India को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी
भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक अपनी कला के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर “गुड लक टीम इंडिया” संदेश के साथ 56 फीट लंबी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेत की पेंटिंग बनाई है।
4. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के आंकड़ों के बारे में जाने यहां
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल का बदला इस बार जरूर लेना चाहेगी। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. बिजी शेड्यूल के बीच माही आए नजर, Card Magician से सीखते हुए नजर आए जादूगरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बता दें कि इन दिनों धोनी के कई वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें उनकी सादगी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लेती है। तो वहीं आज 17 नवंबर को धोनी की एक वीडियो काफी तेजी से इंंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कार्ड के जादूगर के साथ नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. Wahab Riaz को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि बोर्ड ने आज 17 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि रियाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. हार्दिक पांड्या को लेकर सामने आई एक टेंशन बढ़ाने वाली न्यूज, अभी वापसी का अता-पता तक नहीं है
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उस चोट की वजह से हार्दिक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मेडिकल रिपोर्ट्स में यह पता चला था कि हार्दिक को लिगामेंट टियर हुआ था और इससे रिकवर होने में उन्हें कुछ वक्त लगेगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. World Cup 2023: IND vs AUS: फाइनल मैच से पहले मौसम विभाग की चेतावनी, बताया कैसा रहेगा 19 तारीख को मौसम
47 मैच, कई हजार रन सैकड़ों विकेट के बाद, फैंस को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दो फाइनलिस्ट मिले- भारत और ऑस्ट्रेलिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच के दौरान लगभग 1.3 लाख फैंस मैदान पर मौजूद होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में Team India के सबसे बड़े दुश्मन को मिली अंपायरिंग की जिम्मेदारी
भारत के साथ विश्व के क्रिकेट फैंस को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा हो चुकी है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया का क्वालिफायर्स मैचों में सबसे बड़ा दुश्मन या यूं कहें कि पनौती को भी जिम्मेदारी दी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. Rohit Sharma की बेटी ने पहनी David Beckham द्वारा दी गई मेसी की इंटर मियामी की जर्सी, फोटो हुई वायरल
इंग्लैंड फुटबाॅल टीम के पूर्व दिग्गज प्लेयर डेविड बैकहम (David Beckham) पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले और डेविड ने कप्तान रोहित शर्मा को लियोनेल मेसी की एक जर्सी गिफ्ट की थी, जो इंटर मियामी फुटबाॅल क्लब की थी, जो मेसी ने हाल में ही जाॅइन किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)