नवंबर 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. CWC 2023: भारत से मिली बड़ी हार के बाद Temba Bavuma ने ब्रॉडकास्टर से मजेदार सवाल किया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच कल 5 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहािसक ईडन गार्डन मैदान पर हुआ। बता दें कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के शतक के दम पर 327 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा। तो वहीं जब साउथ अफ्रीका भारत से मिले इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंदबाजी के आगे मात्र 83 रनों पर सिमट गई और मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ब्रॉडकास्टर से मजेदार सवाल करते हुए नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. हां, कोहली स्वार्थी है….: पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट के 49वें वनडे शतक को लेकर दिया बड़ा बयान

5 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 83 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली की इस पारी को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. भारतीय टीम ने विराट कोहली का जन्मदिन और उनका 49वां वनडे शतक काफी धूमधाम से मनाया

5 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 243 रनों से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 101 रनों की नाबाद पारी खेली। तमाम लोगों को विराट कोहली से यही उम्मीद थी कि वो अपने जन्मदिन को और भी खास कर दे और भारतीय बल्लेबाज ने वैसा ही किया। (पढ़ें पूरी खबर)

4. भारतीय टीम में फिर मेडल को लेकर मचा बवाल, इस बार स्पेशल अंदाज में हुआ विजेता का ऐलान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के विजय रथ को रोकना काफी मुश्किल हो गया है, जहां टीम ने कल कोलकाता में लगातार 8वीं जीत अपने नाम करते हुए फैन्स को खुश होने का एक और मौका दे दिया। दूसरी ओर कल अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के दौरान जश्न मनाने के और भी कारण थे, साथ ही मुकाबले बाद भी एक खास जश्न और मनाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

5. ‘विराट’ दिल वाले खिलाड़ी हैं कोहली, मैच के बाद भी दिल जीतने का नहीं छोड़ा कोई भी मौका

कोलकाता में कल हर जगह विराट कोहली के नाम की गूंज थी, पहले कोहली का शतक और फिर टीम इंडिया की जीत ने फैन्स को जश्न मनाने के डबल कारण दे दिए थे। वहीं इस जीत के बाद कोहली ने एक बार फिर से दिल जीत लिया और उसका वीडियो खुद इस बार ICC ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. BAN vs SL: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

BAN vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, वहीं श्रीलंका अभी भी रेस में बनी जरूर हुई है, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. टीम इंडिया की जीत के बाद इतने खुश थे धोनी, खुद साक्षी भाभी ने दिखा दिया ये नजारा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर विरोधी को टीम इंडिया के खिलाफ हार ही मिल रही है, रोहित की सेना ने कल कोलकाता में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की। जिसके बाद टीम का हर एक फैन जश्न मना रहा है, साथ ही लगता है कि धोनी ने भी कल का मैच पूरा देखा था और उसके बाद उनकी खुशी भी अलग लेवल पर थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. World Cup 2023 में भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई खेल मंत्री का बड़ा फैसला.. पूरे क्रिकेट बोर्ड को कर दिया बर्खास्त

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। टीम 7 मैच में मात्र 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मुकाबला खेल रही है, जहां श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंका को भारत के खिलाफ 302 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. ‘मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे’ वनडे में रिकाॅर्ड 49वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर को लेकर बोले Virat Kohli

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए 37वें मुकाबले में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने महान सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और सचिन की बराबरी कर ली। दूसरी ओर, कोहली के इस ऐतिहासिक शतक के बाद सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली। तो वहीं अब कोहली ने खुद अपने इस रिकाॅर्ड शतक के बाद सचिन को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

10. कप्तानों की जंग में शाकिब अल हसन ने जीत दर्ज की, कुसल मेंडिस एक बार फिर हुए फ्लॉप

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की बात की जाए तो टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और कुसल परेरा 4 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ आउट हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए