Bhuvneshwar Kumar

IPL 2024: SRH के फाइनल में पहुंचने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने ट्रॉफी जीतने का बताया फुलप्रूफ प्लान!

26 मई को फाइनल में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: BCCI/IPL)
Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 में 24 मई को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 176 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 139 रन ही बना सकी और 36 रनों से मुकाबला हार गई।

अब 26 मई को फाइनल में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं मैच के बाद मैच सेंटर लाइव पर जियो सिनेमा एक्सपर्ट अनिल कुंबले और शेन वॉटसन ने SRH के प्रदर्शन पर बात की। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी से बातचीत भी की।

हम निश्चित रूप से ट्रॉफी जीतेंगे- भुवनेश्वर कुमार

SRH के फाइनल में पहुंचने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा, यह एक अलग एहसास है क्योंकि, पिछले तीन सीजन से हम प्लेऑफ में नहीं पहुंचे थे। जिस तरह से इस सीजन हम खेल रहे थे, हमें लग रहा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे। सभी ने जिस तरह से योगदान दिया उससे हर कोई खुश है, यह शानदार टीम वर्क था। अब जब हम फाइनल में पहुंच गए हैं, तो हम निश्चित रूप से ट्रॉफी जीतेंगे।

वहीं राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, मुझे अपने अवसर का इंतजार करना पड़ा, यह मुश्किल था। यहां तक ​​कि जब मैं नहीं खेल रहा था, तब भी मैं सोच रहा था कि जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम की मदद कैसे करूंगा और कैसे अपना बेस्ट कर कर सकता हूं।

अनिल कुंबले और शेन वॉटसन ने की तारीफ

इस दौरान अनिल कुंबले ने शाहबाज अहमद के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा, वह एक अलग परिस्थिति में आए और बल्लेबाजी। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की, जिसके बाद आपको किसी चीज के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। शाहबाज ने क्लासेन के साथ अहम साझेदारी बनाई।

दूसरी तरफ शेन वॉटसन ने SRH की स्पिन गेंदबाजी पर कहा, उन्होंने न केवल विकेट लिए, बल्कि ज्यादा रन भी नहीं दिए। उनका इकोनॉमी 5.9 का रहा, जो स्पिन गेंदबाजी की एकता को दर्शाता है।परिस्थितियां ऐसी थीं, जहां दूसरी पारी में सनराइजर्स के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

close whatsapp