NZ vs AUS 2024: वेलिंगटन टेस्ट के दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर टिम साउदी ने टपकाया नाथन लियोन का आसान सा कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AUS 2024: वेलिंगटन टेस्ट के दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर टिम साउदी ने टपकाया नाथन लियोन का आसान सा कैच

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने है।

Tim Southee. (Image Source: Getty Images)
Tim Southee. (Image Source: Getty Images)

Australia’s tour of New Zealand 2024, NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने है। यह न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार शुरुआत की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने कैमरून ग्रीन की नाबाद 174 रनों की पारी के बदौलत पहली पारी में 383 रन पोस्ट किए। जिसके बाद कंगारूओं ने गेंद के साथ और भी बेहतरीन शुरुआत की, क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में केवल 179 रन बना पाई, और ग्लेन फिलिप्स (71) और मैट हेनरी (42) मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर थे।

टिम साउदी से हुई भारी चूक

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए वेलिंगटन टेस्ट का दूसरा दिन बल्ले के साथ खराब रहा, क्योंकि उन्होंने मात्र चार रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। खैर, न्यूजीलैंड के हाथ तीसरा विकेट भी लग जाता, अगर उनके कप्तान और सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी वेलिंगटन में स्टंप्स से पहले आखिरी गेंद पर नाथन लियोन का कैच ड्रॉप नहीं किए होते।

स्टीव स्मिथ (0) और मार्नस लाबुशेन (2) के विकेट के बाद दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन बल्लेबाजी करने आए, और यहीं कीवी टीम को पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक तीसरा विकेट पाने का मौका था, जो टिम साउदी के कारण उन्होंने गंवा दिया। मैट हेनरी ने ऑफ-स्टंप के बाहर परफेक्ट लेंथ पर गेंद डाली। जिसके बाद नाथन लियोन ने असहाय होकर अपना बल्ला लटका दिया।

गेंद एक मोटा बाहरी किनारा लेकर तीसरी स्लिप की ओर गई। तीसरी स्लिप पर तैनात टिम साउदी मौके का फायदा नहीं उठा सके, और हाथ में आई गेंद उत्साह में टपका दी। जिसके बाद पूरा कीवी खेमा अफसोस मनाते रह गया, और ऑस्ट्रेलिया ने 217 रनों की बढ़त के साथ दूसरे दिन के खेल का अंत किया।

यहां देखिए कैसे टिम साउदी ने टपकाया नाथन लियोन का कैच:

close whatsapp