NZ vs BAN Dream11 Prediction: ड्रीम11 टीम, Predicted प्लेइंग XI और मैच डिटेल्स, Champions Trophy 2025 के मैच-6 के लिए
चैंपियंस ट्रॉफी का 6वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।
अद्यतन - Feb 23, 2025 1:46 pm

NZ vs BAN Dream11 Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 6वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। वहीं, बांग्लादेश को अपने ओपनिंग मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश अब तक 45 वनडे मैचों में आपस में टकराई है, जिसमें से 33 में कीवी टीम ने बाजी मारी है और बांग्लादेश ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं।
NZ बनाम BAN, Champions Trophy Match-6 डिटेल्स
मैच | न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी 6वां मैच |
वेन्यू | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम |
तारीख और समय | सोमवार, 24 फरवरी, 2ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
NZ vs BAN Dream11 टीम
विकेटकीपर- टॉम लैथम
बल्लेबाज- तौहीद हर्दोय, केन विलियमसन, विल यंग
ऑलराउंडर- डेरिल मिचेल, मेहदी हसन मिराज, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर
गेंदबाज– मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, तस्कीन अहमद
NZ vs BAN Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- विल यंग
उप-कप्तान- मिचेल सैंटनर
NZ vs BAN Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– केन विलियमसन
उप-कप्तान- ग्लेन फिलिप्स
NZ बनाम BAN Predicted Playing 11
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के
बांग्लादेश:
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
Check Here- NZ vs BAN, Match-6 Live Score