NZ vs PAK 2024: 'चाचू' कहे जाने पर फैन पर भड़के इफ्तिखार अहमद, गुस्से में आकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दे डाली गलियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs PAK 2024: ‘चाचू’ कहे जाने पर फैन पर भड़के इफ्तिखार अहमद, गुस्से में आकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दे डाली गलियां

इफ्तिखार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में केवल चार रन बनाए। 

Iftikhar Ahmed. (Image Source: X)
Iftikhar Ahmed. (Image Source: X)

Pakistan’s tour of New Zealand 2024, NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 14 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेहमान टीम के सीनियर ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) गलत कारणों से सुर्खियों में आ गए हैं।

अपने संयम और शांत व्यवहार के लिए जाने जाने वाले इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने उस समय अपना आपा खो दिया जब एक पाकिस्तानी फैन ने सेडॉन पार्क में उन्हें ‘चाचू’ कहकर बुलाया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कैमरे में बॉउंड्री रोप्स के पास पाकिस्तानी ऑलराउंडर और एक फैन के बीच गरमागरम बहस कैद हो गई।

हैमिल्टन में पाकिस्तान फैंस से उलझ पड़े Iftikhar Ahmed

दरअसल, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे T20I मुकाबले में कीवी टीम का स्कोर 194 रनों पर पहुंच चूका था, और इस समय बाउंड्री के पास तैनात फील्डर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को ‘चाचू’ टॉन्ट कसे जाने पर एक फैन के साथ उलझना पड़ा। उस पाकिस्तान फैन ने इफ्तिखार से कहा: “हम आपके फैन हैं” लेकिन यह सुन पाकिस्तानी ऑलराउंडर चिढ़ गए और उन्होंने सख्ती से जवाब दिया, “खामोश रह चू***…।”

यहां पढ़िए: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लग सकता है तगड़ा झटका, अनुभवी बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से हो सकता है टीम से बाहर

जिसके बाद उस फैन का दिमाग ठनक गया, जिसके कारण इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को उसे चुप कराने के लिए कठोर भाषा का इस्तेमाल करना पड़ा, जिससे दर्शक हैरान रह गए, और अब इस घटना का वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

हैमिल्टन में इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की फैन के साथ तीखी नोकझोंक वाली घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से चर्चा का विषय बन गई है। क्रिकेट फैंस हैशटैग ‘खामोश रह च*****’ ट्रेंड करने लगा है, जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे T20I मुकाबले की बात करे तो कीवी ने 21 रनों की जीत के साथ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में इफ्तिखार ने केवल चार रन बनाए, लेकिन शानदार फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए काफी रन बचाए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए