Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sri Lanka and IPL. (Image Source: X)
Sri Lanka and IPL. (Image Source: X)

1. CWC 2023, ENG vs SL: डिफेंडिंग चैंपियन पर भारी पड़े श्रीलंकाई शेर, इंग्लैंड की 8 विकेट से शर्मनाक हार

श्रीलंका ने 26 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह इंग्लैंड के लिए बेहद शर्मनाक हार है क्योंकि इसके साथ ही उनकी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं को बहुत तगड़ा झटका लगा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. इंग्लैंड के खिलाफ कुसल मेंडिस के चतुराई भरे रन आउट ने फैंस को क्यों दिलाई वीरेंद्र सहवाग की याद?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एकतरफा अंदाज में खेला गया। श्रीलंकाई टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने एक शानदार रनआउट किया। जिसके बाद फैंस को साल 2007 में हुए वीरेंद्र सहवाग के रनआउट की याद आ गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ CWC 2023 मुकाबले से हसन अली हुए बाहर, यह गेंदबाज लेगा उनकी जगह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उसने इस टूर्नामेंट में तो लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन फिर उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बीमार होने के कारण हसन अली शुक्रवार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। हसन की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर के खेलने की संभावना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. World Cup 2023: सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुआ है इंग्लैंड, बस अब करना होगा यह काम….

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट की शर्मनाक हार ने इंग्लैंड का आत्मविश्वास और तोड़ने का काम किया है। लेकिन क्या वे अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. इस खबर को पढ़कर भारतीय क्रिकेट फैंस को लगने वाला है तगड़ा झटका, इस वेबसाइट से खरीदा है वर्ल्ड कप 2023 का टिकट तो लग गया आपको बहुत बड़ा चूना

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट बेच रही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में पता चला है। यह फर्जी वेबसाइट भारी डिस्काउंट के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुकी है। यही नहीं इस मामले को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस फर्जी वेबसाइट का नाम है- iccworldcuptickets.com। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘ये अब कोई मैच न जीते, घमंड…’ – कामरान अकमल ने मुश्किल में फंसी पाकिस्तान टीम को लेकर उगला जहर

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा कि पाकिस्तान को अब जारी वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं जीतना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. हार्दिक की गैरमौजूदगी में उनका रोल काफी अहम हो जाता है’- SKY की तारीफ में बोले हरभजन

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टखने की चोट के कारण पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पिछले 2023 वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल पाए थे। वह रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, भारत की जगह इस देश में होगा ऑक्शन

वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। क्रिकेट फैंस इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि टीमें जल्द अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद दिसंबर में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया बड़ा खेला, अब नुकसान की भरपाई करना हो गया है जरूरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए अपनी वित्तीय रिपोर्ट में 16.9 मिलियन डॉलर के घाटे की घोषणा की, जबकि 2022 टी-20 विश्व कप की मेजबानी से राजस्व में $42.5 मिलियन मिले थे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में 92,000 रिकॉर्ड ब्रेकिंग लोगों के अटेंडेंस के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए