Asia Cup: एशिया कप इतिहास वो 5 रोमांचक मैच जिन्हें आप शायद ही भूल पाएं  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup: एशिया कप इतिहास वो 5 रोमांचक मैच जिन्हें आप शायद ही भूल पाएं 

तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं- 

Asia Cup 2010 (Image Credit- Twitter)
Asia Cup 2010 (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत 30 अगस्त को होने जा रही है, और पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। तो वहीं इस बार यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वनडे फाॅर्मेट में, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है।

साथ ही आपको बता दें कि 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं। तो वहीं इन सीजन के दौरान कुछ ऐसे भी मैच रहे जो काफी ज्यादा रोमांचक और थ्रिलर से भरपूर रहे। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे ही रोमांचक मैचों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आज तक फैंस को याद हैं-

5.  India vs Sri Lanka, 2004, भारत की 4 रनों से जीत

बता दें कि इस बार का एशिया कप श्रीलंका में खेला गया था और उसकी नजरें तीसरी बार खिताब को अपने नाम करने पर थी। बता दें कि सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और वीरेंद्र सहवाग के 81, सौरव गांगुली के 79 और राहुल द्रविड़ के 50 रनों के दम भारत ने 271 रन बनाए।

बता दें कि मैच में भारत ने 26 रन एक्स्ट्रा के रूप दिए और आखिर में श्रीलंका को जब जीत के लिए 17 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी, तो उस समय जहीर खान (2-63) और इरफान पठान  (2-34) द्वारा निकाले गए विकेटों की वजह से भारत ने यह मैच रोमांचक तरीके से 4 रनों से जीता था। मैच लंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 130 रनों की पारी खेली थी।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp